WhatsApp ने Telegram के लिए दी चेतावनी, कहा नुकसानदायक हो सकता है उपयोग
WhatsApp के प्रमुख विल कैथकार्ट ने टेलीग्राम की सिक्योरिटी समस्या को उजागर करते हुए एक पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया है। इतना ही नहीं उन्होंने यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने से भी मना किया है। आइये इसके बारे में जानते हैं। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 16 Feb 2023 09:22 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप भारत में हजारों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। यूजर्स इसका इस्तेमाल अपने दोस्तों और परिवार वालों से बात करने , विडियो कॉल करने, यहां तक कि पैसे भेजने के लिए भी कर सकते हैं। लेकिन टेलीग्राम ने बीते कुछ समय में अपना एक मार्केट बना लिए है।
बता दें कि टेलीग्राम उन समय अधिक प्रचलित हुआ जब वॉट्सऐप के E2EE( एंड टू एंड एन्क्रिप्शन) को लेकर कुछ सवाल उठे थे। लेकिन आज हम जिस विषय पर बात करना चाहते हैं, वो यह है कि WhatsApp के हैड विल कैथकार्ट ने इसकी सिक्योरिटी समस्या पर सवाल उठाया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
टेलीग्राम में हैं सुरक्षा खामी
वॉट्सऐप हेड विल कैथकार्ट ने टेलीग्राम में 'सबसे बड़ी सुरक्षा खामी' की ओर इशारा किया है। उन्होंने प्रतिस्पर्धी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में सुरक्षा कमजोरियों को प्रदर्शित किया और लोगों को इसका उपयोग न करने का सुझाव दिया।
कैथकार्ट ने वायर्ड के एक लेख का हवाला देते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि टेलीग्राम सुरक्षित है, तो आपको इस लेख को पढ़ना चाहिए और सच्चाई को समझना चाहिए। इससे पहले कि आप इसे निजी तौर पर इस्तेमाल करें। कार्यकारी ने टेलीग्राम के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) के कार्यान्वयन की अपनी व्यक्तिगत आलोचना भी साझा की। बता दें कि उन्होंने एक ट्विटर पोस्ट में ऐसा कहा था।
यह भी पढ़ें- अब भांग का ऐड दिखाएगा Twitter, बना कैनबिस विज्ञापन दिखाने वाला पहला सोशल मीडिया प्लेटफार्म