Facebook ही नहीं, Instagram पर भी शेयर कर सकेंगे WhatsApp Status, जल्द आ रहा है नया फीचर
अगर आप भी वॉट्सऐप के अलावा इंस्टाग्राम और फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपका दिल खुश कर सकती है। बहुत जल्द वॉट्सऐप के स्टेटस को फेसबुक के अलावा इंस्टाग्राम पर भी शेयर करने की सुविधा मिलेगी। मेटा के बाकी दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वॉट्सऐप स्टेटस शेयर करने का ऑप्शन वॉट्सऐप स्टेटस प्राइवेसी में देखा जा सकेगा।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 03 Dec 2023 08:00 AM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं। हालांकि, मेटा के दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक का भी एक बड़ा यूजर बेस है। ऐसे बहुत से इंटरनेट यूजर हैं तो मेटा के इन तीनों ही प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं।
मेटा के तीनों प्लेटफॉर्म पर एक ही स्टेटस
अगर आप भी वॉट्सऐप के अलावा, इंस्टाग्राम और फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपका दिल खुश कर सकती है। बहुत जल्द वॉट्सऐप के स्टेटस को फेसबुक के अलावा, इंस्टाग्राम पर भी शेयर करने की सुविधा मिलेगी।
दरअसल, वॉट्सऐप के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सऐप यूजर के समय को बचाने के लिए अब वॉट्सऐप स्टेटस को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी लगाया जा सकेगा।ऐसा करने के लिए यूजर को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अलग-अलग विजिट करने की जरूरत नहीं होगी। वॉट्सऐप पर रहते हुए ही ऐसा किया जा सकेगा।
कहां नजर आएगा स्टेटस शेयर का ऑप्शन
Wabetainfo की इस रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉट पर देखा जा सकता है, स्टेटस शेयर करने का ऑप्शन स्टेटस प्राइवेसी के साथ ही नजर आएगा।स्टेटस प्राइवेसी में Who can see my status updates के ठीक नीचे share my status updates ऑप्शन नजर आएगा। यानी वॉट्सऐप यूजर चाहे तो स्टेटस को फेसबुक, इंस्टाग्राम या दोनों ही प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकता है।
वे वॉट्सऐप यूजर जो इंस्टाग्राम और फेसबुक का इस्तेमाल नहीं करते हैं, वे वॉट्सऐप से अकाउंट सेटअप के ऑप्शन पर भी जा सकेंगे।ये भी पढ़ेंः WhatsApp डेस्कटॉप पर फिर लौटा ये प्राइवेसी फीचर, सिक्योरिटी के साथ ऐसे भेजें अब प्राइवेट फोटो और वीडियो