Whatsapp इमोजी का तरीका हुआ पुराना, अवतार के जरिए कर सकेंगे अब Status रिप्लाई; पेश हुआ नया फीचर
WhatsApp Update वॉट्सऐप पर अब आपका एक्सपीरियंस और बेहतर बनने वाला है। अब आप अवतार का इस्तेमाल न केवल अपनी वॉट्सऐप डीपी के लिए कर सकते हैं बल्कि दोस्तों के स्टेटस का रिप्लाई भी अवतार के जरिए कर सकते हैं। मालूम हो कि अभी तक वॉट्सऐप पर स्टेटस का रिप्लाई केवल टेक्स्ट और इमोजी के जरिए ही किया जाता रहा है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 18 Oct 2023 07:53 AM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स कर रहे हैं। बड़े यूजर बेस के साथ कंपनी आए दिन नए फीचर्स और बदलावों को पेश करती रहती है।
इसी कड़ी में एक नए बदलाव के साथ वॉट्सऐप पर अब आपका एक्सपीरियंस और बेहतर बनने वाला है। अब आप अवतार का इस्तेमाल न केवल अपनी वॉट्सऐप डीपी के लिए कर सकते हैं, बल्कि दोस्तों के स्टेटस का रिप्लाई भी अवतार के जरिए कर सकते हैं।
अवतार के जरिए कर सकते हैं अब स्टेटस रिप्लाई
वॉट्सऐप के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप अपने यूजर्स को उनके कॉन्टेक्ट स्टेटस पर रिप्लाई करने के लिए 6 इमोजी की सुविधा पेश कर रहा है।
यूजर्स को अभी तक स्टेटस पर रिप्लाई करने के लिए इमोजी की ही सुविधा मिल रही थी। इसके अलावा, वॉट्सऐप यूजर टेक्स्ट के जरिए स्टेटस रिप्लाई कर सकता था।
Wabetainfo की इस रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉट में हंसने, रोने, थम्स अप, हार्ट जैसे अवतार को देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यूजर्स स्टेटस रिप्लाई के लिए एनिमेटेड अवतार का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।