एक क्लिक में पेमेंट करना होगा अब आसान, WhatsApp में बिना खोजे दिख जाएगा UPI QR Code
यूपीआई ऐप्स के जरिए पेमेंट करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। आप वॉट्सऐप के जरिए भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि वॉट्सऐप पर पेमेंट फीचर नया नहीं है लेकिन इस फीचर को लेकर बहुत जल्द एक नया बदलाव जरूर देख सकेंगे। वॉट्सऐप पर UPI QR Code को सर्च करना कुछ मुश्किल काम है। यह जल्द आसान बनने जा रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट के इस दौर में एक स्मार्टफोन यूजर के पास यूपीआई पेमेंट करने के लिए कई ऐप्स का ऑप्शन है। गूगल पे से लेकर फोन पे का इस्तेमाल हर दूसरा यूजर कर रहा है।
वहीं, जब भी चैटिंग या मैसेजिंग की बात आती है तो हर किसी के मन में पहला ख्याल वॉट्सऐप को लेकर ही आता है।एक बड़े यूजर बेस के साथ वॉट्सऐप केवल चैटिंग ही नहीं बल्कि, पेमेंट वीडियो-वॉइस कॉलिंग और फाइल शेयरिंग का भी प्लेटफॉर्म है।
वॉट्सऐप पर पेमेंट करना होगा आसान
इसी कड़ी में वॉट्सऐप के जरिए अब यूपीआई पेमेंट पहले के मुकाबले आसान होने जा रही है। दरअसल, वॉट्सऐप पर लेटेस्ट अपडेट जारी करने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक नई रिपोर्ट सामने आ रही है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप पर यूपीआई क्यूआर कोड को अब ज्यादा खोजने की जरूरत नहीं होगी।
इस रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नई सुविधा पेश करने जा रहा है। ऐप पर वॉट्सऐप यूजर्स को यूपीआई क्यूआर कोड का ऑप्शन ऐप ओपन करते ही नजर आने वाला है।यह ऑप्शन अब वॉट्सऐप यूजर को चैट लिस्ट के साथ ही नजर आएगा। वॉट्सऐप के इस नए फीचर को एंड्रॉइड बीटा के 2.24.7.3 अपडेट (WhatsApp beta for Android 2.24.7.3 update) में देखा गया है। गूगल प्ले स्टोर पर बीटा यूजर्स इस फीचर को चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः उबाऊ और थकाऊ स्क्रॉलिंग से मिला छुटकारा, पुराने से पुराना WhatsApp मैसेज अब एक क्लिक में होगा आंखों के सामने