WhatsApp डेस्कटॉप पर फिर लौटा ये प्राइवेसी फीचर, सिक्योरिटी के साथ ऐसे भेजें अब प्राइवेट फोटो और वीडियो
अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल अपने पीसी पर करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। अब आप डेस्कटॉप ऐप के साथ भी वॉट्सऐप पर अपनी प्राइवेसी का ख्याल रख सकते हैं। वॉट्सऐप से हटाया गया एक पुराना फीचर वापिस आ चुका है। वॉ्टऐप यूजर्स अब डेस्कटॉप के साथ भी प्राइवेट फोटो और वीडियो को सुरक्षित रूप में भेज सकते हैं।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 26 Nov 2023 08:00 AM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। इस चैटिंग ऐप का इस्तेमाल एंड्रॉइड और आईओएस ही नहीं, बल्कि डेस्कटॉप के जरिए भी किया जाता है।
अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल अपने पीसी पर करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है।
अब आप डेस्कटॉप ऐप के साथ भी वॉट्सऐप पर अपनी प्राइवेसी का ख्याल रख सकते हैं। वॉट्सऐप से हटाया गया एक पुराना फीचर वापिस आ चुका है।
वॉट्सऐप पर कौन-सा फीचर आया वापिस
दरअसल, Wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप डेस्कटॉप पर अब फोटो और वीडियो भेजने के दौरान व्यू वन्स (View once WhatsApp) सेटिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कंपनी ने इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। डेस्कटॉप ऐप से इस फीचर को पहले हटाए जाने की भी खबरें थीं। हालांकि, ठीक एक साल बाद डेस्कटॉप ऐप के साथ इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है।