Move to Jagran APP

स्टिकर हुआ पुराना! अब WhatsApp स्टेटस पर कर सकेंगे अवतार के साथ रिप्लाई, जल्द मिलने वाला है ये धांसू फीचर

WhatsApp New Update WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को अवतार का इस्तेमाल करके स्टेटस अपडेट का जवाब दे सकेंगे। यह फीचर टेस्टिंग फेज में है और एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी इसे धीरे-धीरे ग्लोबली यूजर्स के लिए नए अपडेट के साथ पेश करेगी। रिएक्शन फीचर के साथ केवल 8 इमोजी उपलब्ध हैं।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 26 Aug 2023 05:21 PM (IST)
Hero Image
अब अवतार के साथ दे सकेंगे वॉट्सऐप स्टेटस का रिप्लाई
नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप ने हाल ही में ऐप पर एचडी वीडियो शेयर करने की क्षमता शुरू की है। अब एक नई रिपोर्ट ऑनलाइन सामने आई है जिसमें बताया गया है कि मेटा के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म एक नए फीचर पर काम कर रहा है।

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को अवतार का इस्तेमाल करके स्टेटस अपडेट का जवाब दे सकेंगे। यह फीचर टेस्टिंग फेज में है और एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी इसे धीरे-धीरे ग्लोबली यूजर्स के लिए नए अपडेट के साथ पेश करेगी। आइए जानते हैं आपको इस नए फीचर का कैसे इस्तेमाल करना है।  

अब अवतार के साथ दे सकेंगे वॉट्सऐप स्टेटस का रिप्लाई

वॉट्सऐप वर्तमान में यूजर्स को 8 इमोजी का इस्तेमाल करके स्टेटस अपडेट का जवाब देने की अनुमति देता है। हालांकि, वॉट्सऐप ने अवतार के साथ रिप्लाई देने की क्षमता लाकर इस फीचर का विस्तार करने की भी योजना बनाई है। चूंकि यूजर्स के पास नियमित रिएक्शन फीचर के साथ केवल 8 इमोजी उपलब्ध हैं, इसलिए वे इनमें से किसी एक को चुनकर स्टेटस अपडेट का उत्तर दे सकेंगे।

WhatsApp ने पेश किया HD वीडियो शेयरिंग फीचर

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप द्वारा HD इमेज भेजने के लिए सपोर्ट शुरू करने के कुछ दिनों बाद, वॉट्सऐप का एचडी वीडियो शेयरिंग फीचर एंड्रॉइड पर यूजर्स के लिए शुरू हो गया है। अब तक, वॉट्सऐप प्लेटफ़ॉर्म पर भेजे गए सभी वीडियो को कंप्रेस करना पड़ता था। ऐसे में वीडियो की क्वालिटी दब जाती थी। अब यूजर्स अपनी मनपसंद वीडियो HD में भेज सकेंगे।

एंड्रॉइड 2.23.17.74 के लिए वॉट्सऐप अपडेट के साथ , जो गुरुवार को यूजर्स के लिए शुरू हुआ, ऐप अब कॉन्टैक्ट के साथ शेयर करने के लिए वीडियो का चयन करते समय स्क्रीन के टॉप पर एक HD आइकन दिखाई देता है।