WhatsApp चैटिंग के लिए किसी को फोन नंबर देने की नहीं होगी जरूरत, यूनिक User Name से बन जायेगा काम
WhatsApp User Name अगर आप वाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आप बहुत जल्द वाट्सऐप पर User Name सेट कर पाएंगे। आइए डिटेल से नजर डालते हैं इस खास फीचर्स पर। (फोटो-जागरण)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 26 May 2023 08:46 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स को पेश करता रहता है। वॉट्सऐप एक नए फीचर्स पर काम कर रहा है। अब आप वॉट्सऐप पर अपना यूजर नेम सेट कर पाएंगे।
बीटा टेस्टिंग चैनल पर यूजर्स इस फीचर (WhatsApp User Name) को आजमा नहीं सकते हैं क्योंकि यह अभी भी टेस्टिंग और डेवलपमेंट के अधीन है। एक फीचर ट्रैकर ने इसे अपने प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। कंपनी इसे बहुत जल्द यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है।
अब वॉट्सऐप पर इस्तेमाल कर पाएंगे यूजर नेम
वॉट्सऐप फीचर ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, एंड्रॉइड बीटा 2.23.11.15 के लिए हाल ही में जारी किए गए वॉट्सऐप में एक फीचर को जोड़ा है, जो यूजर्स को अपने प्रोफाइल के लिए यूजर नेम चुनने की अनुमति देगा। फीचर अभी भी डेवलपमेंट में है।
कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। WABetaInfo द्वारा शेयर की गई प्रीव्यू इमेज के अनुसार, मैसेजिंग सर्विस यूजरनेम पिकर के नीचे "This is your unique username" का उल्लेख करेगी। इसका मतलब है कि किसी भी दो यूजर्स का यूजरनेम एक जैसा नहीं हो सकता है।