WhatsApp पर एक साथ भेज सकेंगे 100 मीडिया फाइल, ऐप ने लॉन्च किए तीन नए फीचर्स
WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए तीन नए फीचर पेश किए हैं जिसमें डॉक्यूमेंट कैप्शन लंबे ग्रुप सबजेक्ट और डिस्क्रिप्शन और एक साथ 100 मीडिया फाइलों को शेयर करने की सुविधा मिल रही है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 16 Feb 2023 03:08 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp भारत में हजारों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। इसकी मदद से आप अपने दोस्तों और सगे संबंधियों को कॉल, मैसेज यहां तक कि पैसे भी भेज सकते हैं। अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी समय-समय पर कई अपडेट पेश करती रहती है। इसकी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने कुछ नए फीचर्स पेश किए है, तो आइये इसके बारे में जानते हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा फीचर
वॉट्सऐप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया अपडेट पेश किया है। कंपनी ने अपने ऐप में तीन नई सुविधाओं और सुधारों की घोषणा की है। इन बदलावों में डॉक्यूमेंट कैप्शन, लंबे ग्रुप सबजेक्ट और डिस्क्रिप्शन और एक साथ 100 मीडिया फाइलों को शेयर करना शामिल किया गया है।ये सुविधाएं अब उन सभी यूजर्स को मिल रही हैं, जो Google Play Store से अपने Android डिवाइस पर WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करते हैं।
यह भी पढ़ें - TECNO POP 7 Pro Launch: 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, कीमत 7000 रुपये से कम
iOS के लिए पेश किया बीटा वर्जन
हाल ही में यह बताया गया कि वॉट्सऐप ने कुछ iOS यजर्स के लिए एक बीटा वर्जन जारी किया है, जो कुछ टेस्टर्स को एक बार में 100 मीडिया फाइलों तक साझा करने देता है।वैसे तो iOS यूजर्स के लिए ये फीचर कब रोल आउट होंगे, इसपर कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि इससे पहले यूजर्स किसी भी चैट में एक समय में 30 मीडिया फाइलों को शेयर कर सकते थे।