अब एक ज्यादा स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकेंगे WhatsApp, कंपनी जल्द पेश करेगी मल्टी अकाउंट फीचर
WhatsApp New Update WhatsApp पिछले कुछ समय से मल्टी-अकाउंट फीचर पर काम कर रहा है। कंपनी ने सीमित संख्या में बीटा टेस्टर्स के लिए फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। मल्टी-अकाउंट के साथ वॉट्सऐप यूजर्स को एक ही डिवाइस पर अलग-अलग अकाउंट चलाने की अनुमति देगा। यानी अब आप कई स्मार्टफोन में एक ही वाट्सऐप अकाउंट इस्तेमाल कर सकेंगे।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 11 Aug 2023 08:40 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स करते हैं। एक बडे़ यूजर बेस की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स को रोलआउट करती रहती है। WhatsApp पिछले कुछ समय से मल्टी-अकाउंट फीचर पर काम कर रहा है।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉइड वर्जन 2.23.17.8 के लिए नई वॉट्सऐप बीटा के साथ, कंपनी ने सीमित संख्या में बीटा टेस्टर्स के लिए फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। आइए आपको इस नए फीचर के बारे में डिटेल से बताते हैं।
क्या है मल्टी-अकाउंट सपोर्ट?
मल्टी-अकाउंट सुविधा, जैसा कि नाम से पता चलता है, यूजर्स को एक ही डिवाइस पर कई अकाउंट चलाने की अनुमति देता है। अब तक, WhatsApp यूजर्स को लिंक्ड डिवाइस फीचर के माध्यम से चार अलग-अलग डिवाइस पर एक ही अकाउंट चलाने की अनुमति देता रहा है। मल्टी-अकाउंट के साथ वॉट्सऐप यूजर्स को एक ही डिवाइस पर अलग-अलग अकाउंट चलाने की अनुमति देगा।
मल्टी-अकाउंट फीचर कैसे काम करता है
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, वॉट्सऐप यूजर क्यूआर कोड बटन के बगल में स्थित एरो आइकन पर टैप करके एक नया अकाउंट जोड़ पाएंगे। वही मेनू विकल्प विकल्प को डिवाइस पर विभिन्न लिंक किए गए अकाउंट के बीच जाने देगा। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि एक बार डिवाइस से लिंक किए गए अकाउंट तब तक लॉग इन रहते हैं जब तक यूजर्स मैन्युअल रूप से लॉग आउट करने का निर्णय नहीं लेते।बड़े काम का है नया फीचर
यह सुविधा उनके लिए वॉट्सऐप के कई इंस्टेंसेस चलाए बिना कई खातों को संभालना आसान और सरल बना देगी। यह न केवल सिस्टम पर भार को कम करता है बल्कि यूजर्स के लिए चीजों को कम अव्यवस्थित और जटिल भी बनाता है। वॉट्सऐप ने हाल ही में मल्टी-अकाउंट फीचर का टेस्टिंग शुरू किया है। जैसा कि कहा गया है, यह वर्तमान में एक सीमित बीटा टेस्टिंग फेज में है और इसे सभी बीटा टेस्टर्स तक पहुंचने में कुछ समय लग सकता है।