Whatsapp Spam Calls: Unknown Caller और Spam बन रहे हैं जी का जंजाल, नया फीचर बनेगा परेशानी का समाधान
Silence Whatsapp Spam Calls Feature Unknown Callers पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर बहुत जल्द स्पैम और अनजान कॉलर के लिए नया फीचर लाया जा सकता है। इस फीचर की मदद से यूजर को अनजान नंबर से कॉल आने पर कोई परेशानी नहीं होगी। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 06 Mar 2023 01:51 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में एक बड़ा यूजर ग्रुप करता है। वॉट्सऐप पर केवल एक टैप से चैट पेज पर पहुंचने का तरीका हर किसी को लुभाता है। यही वजह है कि वॉट्सऐप हर स्मार्टफोन यूजर के फोन में इंस्टॉल रहता है।
इसके अलावा, इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में फ्री कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, ग्रुप कॉलिंग और पेमेंट जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। हालांकि, तमाम सुविधाओं के बाद वॉट्सऐप के यूजर को एक बात बहुत परेशान करती है।
वॉट्सऐप पर स्पैम और अनजान कॉल से हर यूजर परेशान
हर दूसरा यूजर वॉट्सऐप पर अनजान नंबर या स्पैम कॉल से खासा परेशान रहता है। इस परेशानी का समाधान कुछ लोग कॉल एक बार में रिसीव ना करने के रूप में देखते हैं।ऐसे में कई बार कोई जरूरी कॉल मिस होने की संभावना भी रहती है। अगर आप भी वॉट्सऐप पर अनजान नंबर या स्पैम कॉल से परेशान रहते हैं तो ये खबर आपको खुश कर सकती है।
WABetaInfo दे रहा नए फीचर की जानकारी
कंपनी अब यूजर की इसी परेशानी का समाधान पेश करने जा रही है। दरअसल WABetaInfo की एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ऐसे ही एक फीचर पर काम कर रही है, जिसकी मदद से यूजर को अनजान नंबर या स्पैम कॉल से छुटकारा मिलेगा।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप का Silence unknown callers फीचर सेटिंग मेन्यू में दिया जाएगा। इस टोगल को एनेबल करते ही अनसेव्ड नंबर से कॉल आने पर कॉल अपने आप साइलेंट हो जाएगी।