Move to Jagran APP

जल्द भारतीय यूजर्स कर पाएंगे WhatsApp Pay का इस्तेमाल: मार्क जकरबर्ग

Facebook के CEO मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि भारत में इसका परिक्षण चल रहा है। इसका इस्तेमाल काफी लोग करना चाहते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 31 Oct 2019 02:33 PM (IST)
Hero Image
जल्द भारतीय यूजर्स कर पाएंगे WhatsApp Pay का इस्तेमाल: मार्क जकरबर्ग
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Facebook की स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp जल्द ही अपनी पेमेंट सर्विस भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बात की जानकारी Facebook के CEO मार्क जकरबर्ग ने दी है। डाटा को लेकर नियमों के चलते WhatsApp Pay का लॉन्च भारत में अब तक रुका हुआ था। मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि भारत में इसका परिक्षण चल रहा है। इसका इस्तेमाल काफी लोग करना चाहते हैं। हम जल्द ही इस सर्विस को भारत में लॉन्च करेंगे। जब भी हम इसे लॉन्च करेंगे तो इससे संबंधित कई खबरें साझा की जाएंगी।

400 मिलियन यूजर्स तक पहुंचाई जाएगी सर्विस: UPI आधारित WhatsApp Pay सर्विस को 400 मिलियन यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा। यह सर्विस खासतौर से छोटे और मिडियम बिजनेसेज तक पहुंचाया जाएगा जिससे डिजिटल ट्रांजेक्शन्स बूस्ट होंगी। सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियमों का पालन करने में WhatsApp Pay के कुछ फीचर्स पर चिंता व्यक्त की है।

WhatsApp Pay को अपने नियमों का पालन करना होगा: WhatsApp ने इससे पहले कहा था कि RBI के निर्देशों का पालन करने के लिए कंपनी ने पेमेंट डाटा को स्टोर करने के लिए लोकल-सिस्टम बनाए थे। लेकिन इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में दायर किए गए एक एफिडेबिट में RBI ने कहा था कि WhatsApp Pay को अपने डाटा लोकलाइजेसन नियमों को पालन करना है। जकरबर्ग ने यह भी कहा कि वो मौजूदा वित्तीय इंफ्रास्टक्चर पर अलग-अलग पेमेंट सिस्टम्स बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

टेलिकॉम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अगर WhatsApp कंपनी RBI और नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के रेग्यूलेटरी नियमों का पूरा कर लेती है तो उसे भारत में WhatsApp Pay डिजिटल पेमेंट को शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। देखा जाए तो Google Pay, PhonePe, Amazon Pay और Paytm के साथ डायरेक्ट कॉम्पेटीशन के बीच कंपनी ने यह सर्विस लॉन्च करने बेहद जरूरी हो गया है।