Move to Jagran APP

WhatsApp Scam: राम मंदिर फ्री VIP एंट्री के नाम पर हो रहा स्कैम, वाट्सऐप के जरिए राम भक्तों को ठग रहे शातिर

WhatsApp पर स्कैम बहुत ही आम बात हो गई है लेकिन हर बार स्कैमर्स लोगों को ठगने का कई नया तरीका खोज लाते हैं। इस बार भी कंपनी ने एक नया तरीका ढूढ़ा है जिसमें वे लोगों को राम मंदिर VIP टिकट के नाम पर ठग रहे हैं। आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Wed, 17 Jan 2024 11:59 PM (IST)
Hero Image
WhatsApp Scam: फ्री VIP एंट्री के नाम पर हो रहा स्कैम
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। 22 जनवरी का दिन राम भक्तों के लिए किसी समारोह से कम नहीं है। ऐसे में हर किसी की ऐसी इच्छा है कि वह अयोध्या जा सके। ऐसे में अगर कोई आपको फ्री में राम मंदिर जाने के लिए VIP टिकट दे तो आपके खुशी का ठिकाना नहीं रह जाएगा। मगर जरा बचके! ये कोई फ्री VIP टिकट नहीं, ब्लकि आपको ठगने का एक जरिया है।

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के लिए प्राण प्रतिष्ठा समारोह नजदीक आ रहा है और उसके साथ ही एक वॉट्सऐप स्कैम सामने आया है। साइबर अपराधी इस उत्साह का फायदा उठा रहे हैं, और मुफ्त VIP एंट्री को लेकर वॉट्सऐप पर फेक मैसेज भेज रहे हैं।

राम मंदिर के नाम पर ठग रहे हैं स्कैमर्स

  • WhatsApp अपने यूजर्स की सिक्योरिटी को लेकर काफी ध्यान रखता है, लेकिन राम मंदिर एक ऐसा विषय है, जो किसी को भी भावुक कर सकता है।
  • इसी स्थिति का फायदा उठाकर स्कैमर्स ने राम मंदिर उद्घाटन के लिए मुफ्त वीआईपी पास दे रहे हैं। मगर ये ऑफर फर्जी हैं और लोगों को इन पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
  • इस मैसेज के माध्यम से स्कैमर्स आपको मैसेज मे एक एपीके फाइल डाउनलोड करने को कहता है और ये फाइल स्पाइवेयर या मैलवेयर हो सकते है।
  • इससे लोगों के लिए डेटा चोरी का गंभीर खतरा हो सकता है। ऐसे में बेहतर होगा कि मैसेज में दिए गए किसी भी लिंक को डाउनलोड न करें और न ही खोलें।

यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy S24 Ultra की हुई एंट्री, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल

क्या है मैसेज

वॉट्सऐप पर मिलने वाले इस मैसेज में आपको बधाई के साथ आयोध्या का नकली आमंत्रण मिलता है। इस मैसेज में लिखा है कि आपको 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन में वीआईपी एक्सेस मिल रहा है; एप्लिकेशन इंस्टॉल करके वीआईपी पास डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें -गूगल-पावर्ड 'सर्कल टू सर्च' फीचर के साथ आ सकती है सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज