WhatsApp ला रहा है Pinned Messages फीचर, खास इन यूजर्स को ही मिल रहा नया अपडेट
WhatsApp का इस्तेमाल दुनिया भर में लाखो लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी भी यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए समय-समय पर नए अपडेट लाता रहता है। खबर मिली है कि वॉट्सऐप अब एक नया पिन्ड मैसेजेस फीचर ला रहा है। इस फीचर को फिलहाल केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 05 Oct 2023 11:43 AM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप यानी वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट लाता रहता है। कंपनी ऐसा इसलिए करती है, ताकि वह अपने यूजर्स को बेहतरीन अनुभव दे सकें। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने हाल ही में अपने चैनल्स फीचर को ग्लोबली लॉन्च किया है।
अब वॉट्सऐप एक नया फीचर पेश करने की तैयारी में है। इसे पिन्ड मैसेजेस फीचर कहते हैं। बता दें कि ये फीचर केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पेश किया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
रिपोर्ट में मिली जानकारी
- वाट्सऐप के फीचर का ट्रैक रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया कि WhatsApp ने Google Play Beta प्रोग्राम के जरिए एक नया अपडेट जारी किया है।
- अब एंड्रॉइड ऐप का लेटेस्ट बीटा वर्जन में एक नया पिन्ड मैसेजेस और रीडिजाइन्ड चैट अटैचमेंट मेनू फीचर ला रहा है।
- इस फीचर को वॉट्सऐप के बीटा टेस्टर्स के लिए पेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - Whatsapp चैट प्राइवेसी के लिए Archive या Locked folder, जानें आपके लिए क्या है बेस्ट ऑप्शन
पिन्ड मैसेज फीचर
- जानकारी के लिए बता दें कि वॉट्सऐप जून से ही पिन्ड मैसेज फीचर को विकसित कर रहा है।
- ये फीचर यूजर को किसी भी मैसेज को अपनी चैट के सबसे ऊपर पिन करके हाइलाइट कर सकेंगे।
- इस फीचर की मदद से यूजर्स जरूरी मैसेज को पिन कर सकते हैं ताकि इसे आसानी से एक्सेस कर सकें।
यह कैसे काम करेगा पिन्ड मैसेज फीचर
- लेटेस्ट रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि वॉट्सऐप का यह फीचर कैसे काम करेगा। साइट ने बताया कि एंड्रॉइड ऐप के लेटेस्ट बीटा अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद आपको मैसेज ऑप्शन में एक पिन एक्शन दिखाई देगा।
- इसकी मदद से आप जरूरी मैसेज को अपने वॉट्सऐप के सबसे ऊपर पिन कर सकते हैं।
- पिन्ड मैसेज फीचर आपको यह कंट्रोल करने देगा आप अपने जरूरत के हिसाब से वॉट्सऐप मैसेज को कितने समय तक पिन कर सकते हैं। इसके लिए आपको तीन अलग-अलग समय- 24 घंटे, 7 दिन और 30 दिया जाएगा।
- आप कभी भी पिन्ड मैसेज को चुनी गई अवधि पूरी होने से पहले भी किसी भी समय मैसेज को अनपिन्ड कर सकते हैं।
रीडिजाइन चैट अटैचमेंट मेनू
- इसके अलावा कंपनी ने कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रीडिजाइन चैट अटैचमेंट मेनू फीचर को पेश किया है।
- इसमें आपको एक नया स्टाइल मिलेगा। जैसा कि हम पहले ही बता चुके है कि ये सुविधाएं फिलहाल बीटा टेस्टर्स लिए उपलब्ध है।