Move to Jagran APP

WhatsApp Trick: क्या आपको ऐप पर किसी ने किया है ब्लॉक, वॉट्सऐप ने खुद बताया चेक करने का तरीका

क्या आपको लगता है कि आपको WhatsApp पर किसी ने ब्लॉक कर दिया है? इसका पता लगाने के कई तरीके हो सकते हैं। WhatsApp ने अपने FAQ पेज पर कुछ तरीके लिस्ट किए हैं जिसमें यूजर्स ये पता लगा सकते हैं कि क्या उन्हें ब्लॉक किया गया है|

By Mohini KediaEdited By: Updated: Wed, 07 Jul 2021 06:56 AM (IST)
Hero Image
यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp Tricks and Tips: क्या आपको लगता है कि आपको WhatsApp पर किसी ने ब्लॉक कर दिया है? या आप किसी को मैसेज सेंड नहीं कर पा रहे हैं तो इसकी क्या वजह है? इसका पता लगाने के कई तरीके हो सकते हैं। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने FAQ पेज पर कुछ तरीके लिस्ट किए हैं जिसमें यूजर्स ये पता लगा सकते हैं कि क्या उन्हें ब्लॉक किया गया है। मैसेजिंग ऐप यूजर्स को तब सचेत नहीं करता है जब उन्हें किसी प्राइवेसी कारणों से दूसरे यूजर ने ब्लॉक किया है, यह यूजर को खुद ट्रिक्स लागू करके देखना होगा की क्या उन्हें ऐप पर किसी ने ब्लॉक किया है या नहीं|

  • यह जानने के लिए पहला कदम है कि किसी ने आपको WhatsApp पर ब्लॉक किया है या नहीं, कॉन्टैक्ट के लास्ट सीन (Last Seen) को चेक करना है। अगर आप चैट विंडो में किसी यूजर के लास्ट सीन या ऑनलाइन नहीं देख सकते हैं, तो हो सकता है कि उन्होंने आपको ब्लॉक कर दिया हो। हालांकि, WhatsApp यूजर्स को लास्ट सीन को हाइड करने का ऑप्शन देता है। तो यह भी एक कारण हो सकता है कि आप किसी के लास्ट सीन को क्यों नहीं देख पाते हैं।
  • आपको उस यूजर की प्रोफाइल पिक्चर का कोई अपडेट नहीं दिखेगा। डिस्प्ले पिक्चर आपको दिखाई नहीं देगी।
  • यह जानने का सबसे अच्छा तरीका है कि किसी ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं, उस यूजर को मैसेज भेजें जिसके बाद मैसेज पर एक चेक मार्क (One Tick) दिखाएगा, अगर काफी दिनों के बाद भी दूसरा चेक मार्क कभी नहीं आता हैं तो मतलब यूजर ने आपको ब्लॉक किया हुआ है|      
  • यहां तक कि जब आप उस यूजर को कॉल करने का प्रयास करते हैं जिसने आपको WhatsApp पर ब्लॉक किया, तो वह नहीं होगा।
  • वॉट्सऐप पर एक ग्रुप बनाएं। उस ग्रुप में उस कॉन्टैक्ट को जोडे़ं, जिसके बारे में आपको लगता है कि उसने आपको ब्लॉक किया है। इस दौरान अगर आपको 'couldn't add this contact on group' जैसा कोई मैसेज दिखाई दे, तो समझ जाइए कि आप ब्लॉक कर दिए गए हैं।

ऐसे करें WhatsApp पर ब्लॉक

अगर आप मैसेजिंग ऐप पर किसी को ब्लॉक करना चाहते हैं, तो Settings> Privacy>  Blocked>Add New को सेलेक्ट करें और फिर उस कॉन्टैक्ट को चुनें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं। इस बात का जरूर ध्यान रखें, अगर आप ऐप के मोडिफाइड वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो आप ऐप की ओर ही Block  हो सकते हैं। हाल ही में, GBWhatsApp, जिसे थर्ड-पार्टी डेवलपर से बनाया गया है, ने इंटरनेट पर काफी ट्रेंड कर रहा है। ऐप का क्लोन वर्जन कई एडिशनल फीचर्स के साथ आता है, लेकिन अगर आप इसे डाउनलोड करते हैं, तो आप अपने ओरिजिनल वॉट्सऐप अकाउंट का एक्सेस परमानेंटली खो सकते हैं|