Move to Jagran APP

Whatsapp यूजर्स अब सिंगल Sticker भी कर पाएंगे डाउनलोड, आया नया फीचर

Whatsapp के नए अपडेट के तहत स्टीकर्स के पूरे पैक में से यूजर्स एक सिंगल स्टीकर डाउनलोड कर पाएंगे। हालांकि, यह अभी एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.19.33 के लिए ही उपलब्ध है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 04 Feb 2019 02:40 PM (IST)
Whatsapp यूजर्स अब सिंगल Sticker भी कर पाएंगे डाउनलोड, आया नया फीचर
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया है। इसके तहत स्टीकर्स के पूरे पैक में से यूजर्स एक सिंगल स्टीकर डाउनलोड कर पाएंगे। हालांकि, यह अभी एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.19.33 के लिए ही उपलब्ध है। इससे पहले तक WhatsApp यूजर्स को एक स्टीकर के चलते पूरा पैक डाउनलोड करना होता था। लेकिन अब नए अपडेट के साथ यूजर्स को पूरे पैक में से एक स्टीकर को डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी।

जानें कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल:

  • इस फीचर का इस्तेमाल फिलहाल बीटा यूजर्स की कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.19.33 डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद WhatsApp में in-App स्टिकर्स स्टोर को ओपन करें। यहां आपको कई स्टीकर के विकल्प मिलेंगे।
  • इसके बाद आपको जो भी स्टीकर डाउनलोड करना है उस पर लॉन्ग टैप करें। ऐसा करने से आपके पास विकल्प आएगा कि इसे आप अपने फेवरेट में सेव करना चाहते हैं।
  • यहां आपको सिंगल स्टीकर डाउनलोड करने का साइज दिखाई देगा। इसके बाद आप इसे डाउनलोड कर पाएंगे।

WeBetaInfo ने स्पॉट किया फीचर:

इस फीचर को सबसे पहले WhatsApp बीटा अपडेट्स को ट्रैक करने वाले WeBetaInfo ने स्पॉट किया था। खबरों के मुताबिक, इस फीचर को जल्द ही स्टेबल रोलआउट दिया जाएगा। इसके अलावा WeBetaInfo ने जानकारी दी है कि WhatsApp Pay फीचर जल्द ही अमेरिका में पेश किया जा सकता है।

इससे पहले WhatsApp ने अपने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर (PIP) मोड में एक नया अपडेट जारी किया था। इसके तहत WhatsApp Web अब Facebook, YouTube और Instagram के वीडियोज के साथ भी काम करेगा। WhatsApp ने अपने लेटेस्ट अपडेट 0.3.2041 में अपने वेब प्लेटफॉर्म पर इन सभी की वीडियो देखने का सपोर्ट जोड़ दिया है।

पढ़ें फीचर डिटेल्स:

WABetaInfo की रिपोर्ट में बताया गया है कि WhatsApp पर अब Facebook, YouTube और Instagram की वीडियोज देखी जा सकेंगी। इसके लिए यूजर्स को इन वीडियोज को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होगी। वहीं, इस अपडेट को यूजर्स को इंस्टॉल करने की भी जरुरत नहीं होगी। जब भी यूजर WhatsApp वेब ओपन करेगा, उस समय अगर यह नया अपडेट मौजूद हुआ तो यह ऑटोमेटिकली ही इंस्टॉल हो जाएगा। यहां क्लिक कर जानें इस फीचर की पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़ें:

Realme U1 को कम कीमत में खरीदने का मौका, जानें नई कीमत

Honor View 20 vs OnePlus 6T: किस प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीदना नहीं होगा घाटे का सौदा?

Samsung Galaxy M20, Realme 2 Pro और Redmi Note 6 Pro में ये हैं बड़े अंतर