जल्द मुहैया होगी व्हाट्स एप कॉलिंग की सुविधा
इंटरनेट पर आधारित एप व्हाट्स एप से अब तक यूजर्स मल्टीमीडिया तो शेयर करते ही थे अब इसमें वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी।
By Edited By: Updated: Sat, 12 Apr 2014 01:35 PM (IST)
नई दिल्ली। इंटरनेट पर आधारित एप व्हाट्स एप से अब तक यूजर्स मल्टीमीडिया तो शेयर करते ही थे अब इसमें वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी।
सीइओ जैन कॉम ने व्हाट्स एप पर नया फीचर वॉयस कॉलिंग इस वर्ष के मध्य तक उपलब्ध कराने का वादा किया है। ट्रांसलेटर्स के द्वारा यह बात सामने आयी है कि उन्हें कुछ ऐसे शब्द हिंदी में अनुवाद करने मिले हैं जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि व्हाट्स एप कॉलिंग की सुविधा प्रोसेस में है। इन्हें हैंग अप, इनकमिंग कॉल्स, और आउटगोइंग कॉल्स वर्डस भी दिए गए हैं। यह एक इशारा है कि यूजर्स को जल्द ही वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलने वाली है। शुरु में इसे एंड्रायड व आइओएस डिवाइसेज पर मुहैया कराया जाएगा और बाद में ब्लैकबेरी और विंडोज फोन को भी।