Move to Jagran APP

जल्द मुहैया होगी व्हाट्स एप कॉलिंग की सुविधा

इंटरनेट पर आधारित एप व्हाट्स एप से अब तक यूजर्स मल्टीमीडिया तो शेयर करते ही थे अब इसमें वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी।

By Edited By: Updated: Sat, 12 Apr 2014 01:35 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। इंटरनेट पर आधारित एप व्हाट्स एप से अब तक यूजर्स मल्टीमीडिया तो शेयर करते ही थे अब इसमें वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी।

सीइओ जैन कॉम ने व्हाट्स एप पर नया फीचर वॉयस कॉलिंग इस वर्ष के मध्य तक उपलब्ध कराने का वादा किया है।

ट्रांसलेटर्स के द्वारा यह बात सामने आयी है कि उन्हें कुछ ऐसे शब्द हिंदी में अनुवाद करने मिले हैं जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि व्हाट्स एप कॉलिंग की सुविधा प्रोसेस में है। इन्हें हैंग अप, इनकमिंग कॉल्स, और आउटगोइंग कॉल्स वर्डस भी दिए गए हैं। यह एक इशारा है कि यूजर्स को जल्द ही वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलने वाली है।

शुरु में इसे एंड्रायड व आइओएस डिवाइसेज पर मुहैया कराया जाएगा और बाद में ब्लैकबेरी और विंडोज फोन को भी।

पढ़ें: व्हाट्स एप पर नए प्राइवेसी फीचर्स

पढ़ें: व्हाट्स एप नोकिया आशा 501 पर