Move to Jagran APP

24 अक्टूबर के बाद इन 18 फोन में नहीं चलेगा WhatsApp, जल्द से जल्द कर लें ये काम

WhatsApp Ends Support नई रिपोर्ट की माने तो वॉट्सऐप बहुत जल्द पुराने स्मार्टफोन पर काम नहीं करेगा। इस लिस्ट में सैमसंग एलजी जैस ब्रांड के 18 फोन शामिल हैं। वॉट्सऐप ने खुलासा किया है कि वह उन फोन को सपोर्ट करना बंद कर देगा जो एंड्रॉइड ओएस 5.0 या उससे ऊपर पर नहीं चल रहे हैं। आइए आपको उन स्मार्टफोन की लिस्ट बताते हैं जिनमें अब वॉट्सऐप नहीं चलेगा।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Mon, 25 Sep 2023 06:31 PM (IST)Updated: Mon, 25 Sep 2023 06:31 PM (IST)
इन 18 फोन से जल्द सपोर्ट खत्म करेगा वाट्सऐप

नई दिल्ली, टेक डेस्क। पॉपुलर मैसेजिंग ऐप - वॉट्सऐप अगले सप्ताह से कुछ एंड्रॉइड फोन और आईफोन पर काम करना बंद कर देगा। बता दें, वॉट्सऐप 24 अक्टूबर, 2023 से कुछ पुराने स्मार्टफोन मॉडलों के लिए सपोर्ट खत्म कर रहा है।

नई रिपोर्ट की माने तो वॉट्सऐप बहुत जल्द पुराने स्मार्टफोन पर काम नहीं करेगा। इस लिस्ट में सैमसंग, एलजी जैस ब्रांड के 18 फोन शामिल हैं। आइए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं।

इन 18 फोन में नहीं चलेगा वॉट्सऐप

वॉट्सऐप ने खुलासा किया है कि वह उन फोन को सपोर्ट करना बंद कर देगा जो एंड्रॉइड ओएस 5.0 या उससे ऊपर पर नहीं चल रहे हैं। कंपनी का कहना है कि सबसे पुराने और सबसे कम इस्तेमाल किए जाने वाले फोन में से एक में वॉट्सऐप सपोर्ट खत्म हो जाएगा। यदि आपका स्मार्टफोन उनमें से एक है, तो अपने डिवाइस को अपडेट करना बेहतर है। आइए आपको उन स्मार्टफोन की लिस्ट बताते हैं जिनमें अब वॉट्सऐप नहीं चलेगा।

ये भी पढ़ें: Vivo ने लॉन्च Vivo Y56 5G का 4GB वेरिएंट, 16MP सेल्फी कैमरा के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानें कीमत और फीचर

इन फोन में नहीं चलेगा WhatsApp

  • Nexus 7 (upgradable to Android 4.2)
  • Samsung Galaxy Note 2
  • HTC One
  • Sony Xperia Z
  • LG Optimus G Pro
  • Samsung Galaxy S2
  • Samsung Galaxy Nexus
  • HTC Sensation
  • Motorola Droid Razr
  • Sony Xperia S2
  • Motorola Xoom
  • Samsung Galaxy Tab 10.1
  • Asus Eee Pad Transformer
  • Acer Iconia Tab A5003
  • Samsung Galaxy S
  • HTC Desire HD
  • LG Optimus 2X
  • Sony Ericsson Xperia Arc3

इन वर्जन को सपोर्ट करेगा वॉट्सऐप

  • ओएस 4.1 और उससे ऊपर वाले एंड्रॉइड फोन
  • iOS 12 और उसके बाद वाले वर्जन वाले iPhone
  • KaiOS 2.5.0 और उससे ऊपर वाले फ़ोन, जिनमें JioPhone और JioPhone 2 शामिल हैं

वॉट्सऐप भेजेगा नोटिफिकेशन

अपना सपोर्ट समाप्त करने से पहले, वॉट्सऐप आपको पहले से एक नोटिफिकेशन भेजेगा जिसमें आपको सूचित किया जाएगा कि आपके डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम अब सपोर्टेड नहीं होगा। कंपनी का कहना है कि आपको अपने डिवाइस को अपग्रेड करने के लिए एक रिमाइंडर भी भेजा जाएगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.