अब WhatsApp पर मिलेगा भेजे गए मैसेज को एडिट करना का मौका, इस नए फीचर पर काम कर रहा है ऐप
नई रिपोर्ट में पता चला है कि वॉट्सऐप भेजे गए मैसेज को एडिट करने की क्षमता पर काम कर रहा है। बता दें कि यह नया फीचर iOS यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। साथ ही वॉट्सऐप iOS बीटा यूजर्स के लिए फोटो क्वालिटी ऑप्शन भी रोल आउट करेगा।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 24 Feb 2023 03:19 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप भारत के टॉप मैसेजिंग ऐप्स में गिना जाता है और हजारों लोग अपने परिवार वालों और दोस्तों को मैसेज करने या वीडियो कॉल करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही यूजर की गोपनीयता और ऐप अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनी लगभग हर महीने नई सुविधाएं जारी करती है या उनमें बदलाव करती रहती है।
यहां तक की अपने लेटेस्ट ऐप अपडेट में भी वॉट्सऐप ने iOS के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड, कैप्शन के साथ फॉरवर्ड मीडिया, मैसेज योर सेल्फ और इसके iOS, Android और वेब यूजर्स के लिए नई सुविधाएं शुरू कीं। लेकिन रिलीज के साथ ही ऐप नए अपडेट के लिए काम करने में जुट गया।
मैसेज को कर सकेंगे एडिट
वॉट्सऐप के सभी लेटेस्ट अपडेट को ट्रैक करने वाली साइट Wabetainfo से पता चला है कि डेवलपर्स एक नई सुविधा पर काम कर रहे हैं, जो यूजर्स को मैसेज को एडिट करने देगा। रिपोर्ट से पता चला है कि वॉट्सऐप ऐप के भविष्य के अपडेट के लिए मैसेज को एडिट करने की क्षमता लाने पर काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें -Google ने अपने इन यूजर्स के लिए पेश किया ये कमाल का फीचर, क्या आप भी लिस्ट में हैं शामिल