वॉट्सऐप ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर हुआ रोलआउट, जानें कैसे करें इस्तेमाल
वॉट्सऐप के मुताबिक, यह नया फीचर स्लो नेटवर्क होने पर भी अच्छे से काम कर सकता है। साथ ही यह कॉल्स पूरी तरह इन्क्रिप्टेड होंगी
By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 01 Aug 2018 07:34 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए ग्रुप वीडियो और वॉयस कॉलिंग फीचर लॉन्च कर दिया है। यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। नए फीचर के तहत एक साथ 4 लोग वीडियो या वॉयस कॉल पर कनेक्ट हो सकते हैं। वॉट्सऐप के मुताबिक, यह नया फीचर स्लो नेटवर्क होने पर भी अच्छे से काम कर सकता है। साथ ही यह कॉल्स पूरी तरह इन्क्रिप्टेड होंगी।
जानें कैसे करें ग्रुप वीडियो या वॉयस कॉल:
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर वॉट्सऐप को अपडेट करें। इसके बाद एप को ओपन करें।
- इसके बाद आप जिसे कॉल करना चाहते हैं उसे कॉल कनेक्ट करें। इसके लिए आपको सबसे ऊपर दिए गए वीडियो या वॉयस कॉलिंग ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- जैसे ही आपका दोस्त कॉल पिक कर लें तो सबसे ऊपर दायीं तरफ कोने में दूसरे पार्टिसिपेंट्स को जोड़ने का विकल्प दिखाई देगा। इस पर टैप कर दें।
- अब आप जिसे भी कॉल करना चाहते हैं उसके कॉन्टैक्ट पर टैप करें। इसी तरह आप चार लोगों को एक साथ कॉल से कनेक्ट कर पाएंगे।
- आप एक बार में केवल एक ही यूजर को कॉल से जोड़ पाएंगे। ऐसे में चार यूजर को कॉल से जोड़ने के लिए आपको एक-एक कर यूजर्स को जोड़ना होगा।
जानें Telegram Passport के बारे में:यह उन सर्विसेस के लिए एक यूनिफाइड ऑथोराइजेशन तरीका है जहां पर्सनल आइडेंटिफिकेशन की जरुरत पड़ती है। टेलिग्राम क्लाउड में यूजर्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन का इस्तेमाल कर अपने डाटा को सेव कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी सर्विस के लिए डाटा को शेयर किया जा सकता है। ध्यान रहे यह डॉक्यूमेंट्स केवल उन्हीं सर्विसेज के साथ साझा किए जा सकते हैं जिन्होंने टेलिग्राम पासपोर्ट सपोर्ट को एड किया है। आपको बता दें कि सबसे पहले टेलिग्राम के इस फीचर को ऑनलाइन पेमेंट सर्विस ePayments ने सपोर्ट किया है।