Move to Jagran APP

Elon Musk ने दिया यूजर्स को नया तोहफा! अब X पर कर सकेंगे 1080p क्वालिटी वाले HD वीडियो पोस्ट

Elon Musk एलन मस्क ने घोषणा की है कि अब आप प्लेटफॉर्म पर लंबे वीडियो पोस्ट कर सकते हैं यानी दो घंटे तक 1080p क्वालिटी या तीन घंटे तक 720p क्वालिटी वाली वीडियो को पोस्ट कर सकते हैं। स्टूडियो.एक्स.कॉम पर उपलब्ध मीडिया स्टूडियो अब सभी एक्स प्रीमियम ग्राहकों के लिए खुला है। एक्स ने शुक्रवार को कहा कि प्रीमियम सब्सक्राइबर अब प्लेटफॉर्म पर लंबे वीडियो पोस्ट कर सकते हैं।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 26 Aug 2023 09:21 PM (IST)
Hero Image
भुगतान करने वाले यूजर्स 3 घंटे लंबे 720p वीडियो और 2 घंटे लंबे 1080p वीडियो पोस्ट कर सकते हैं।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एलन मस्क के स्वामित्व वाले एक्स (पूर्व में ट्विटर) ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर विभिन्न वीडियो और मीडिया बदलाव की घोषणा की है। एक्स का कहना है कि 2014 से पहले पोस्ट की गई तस्वीरें, लिंक डिलीट करने वाला बग अब ठीक हो गया है।

एक्स ने शुक्रवार को कहा कि प्रीमियम सब्सक्राइबर अब प्लेटफॉर्म पर लंबे वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। एलन मस्क ने घोसणा की है कि अब आप एक्स प्लेटफॉर्म पर एचडी वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। आइए आपको पूरी खबर डिटेल से बताते हैं।

X पर कर सकेंगे HD वीडियो पोस्ट

एलन मस्क ने घोषणा की है कि अब आप प्लेटफॉर्म पर लंबे वीडियो पोस्ट कर सकते हैं, यानी दो घंटे तक 1080p क्वालिटी या तीन घंटे तक 720p क्वालिटी वाली वीडियो को पोस्ट कर सकते हैं। स्टूडियो.एक्स.कॉम पर उपलब्ध मीडिया स्टूडियो अब सभी एक्स प्रीमियम ग्राहकों के लिए खुला है।

इसके अलावा, पेमेंट करने वाले यूजर्स के पास अब अपनी टाइमलाइन से अपने कैमरा रोल तक वीडियो डाउनलोड करने की क्षमता है और अब वे पोस्ट किए गए वीडियो के लिए डाउनलोड विकल्प को एक्टिव/अनएक्टिव कर सकते हैं। मस्क ने कहा है कि प्लेटफॉर्म न्यूज आर्टिकल्स के हेडलाइन्स और टेक्स्ट को हटाने जा रहे हैं। न्यूज आर्टिकल्स को नए फॉर्मेट के केवल मेन इमेज और यूआरएल के साथ ही देखा जा सकेगा।

पत्रकरों को दे रहे कमाने का मौका

एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने पत्रकारों को एक नया ऑफर दिया है। एलन मस्क ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में कहा है कि पत्रकार अपने कंटेंट को एक्स हैंडल पर पोस्ट कर सकते हैं। मस्क ने कहा कि है पत्रकार अपने कटेंट को पोस्ट करने के साथ अच्छी कमाई कर सकते हैं। बता दें एलन मस्क न्यूज आर्टिकल के नए फॉर्मेट को लाने जा रहे हैं। बीच मस्क ने कहा है कि समाचार संगठनों को भी एक्स के विज्ञापन राजस्व का हिस्सा मिल सकता है।