Move to Jagran APP

इस एप के जरिए घर बैठे करें गैस बुक, बनवाएं PAN कार्ड और जानें PF बैलेंस

इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप कई सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 03 Jul 2018 03:25 PM (IST)
Hero Image
इस एप के जरिए घर बैठे करें गैस बुक, बनवाएं PAN कार्ड और जानें PF बैलेंस
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। प्रॉविंडेंट फंड का बैलेंस जानने से लेकर पैन कार्ड बनवाने तक कई ऐसे काम हैं जिनके लिए आपको दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं या फिर ऑनलाइन कोई तरीका ढूंढना पड़ता है। इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप कई काम घर बैठे कर सकते हैं। आपको बता दें कि UMANG एप के जरिए यूजर्स लगभग सभी सरकारी सवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

जानें UMANG एप से किन-किन सर्विसेज का उठाया जा सकता है लाभ:

इस एप की मदद से यूजर्स अपना PF बैलेंस जान सकते हैं। यही नहीं एप के जरिए PF का पैसा निकाला भी जा सकता है। साथ ही क्लेम प्रोसेस को ट्रैक भी किया जा सकता है। इसके अलावा PF फाइनल सेटलमेंट, आंशिक निकासी और पेंशन निकालने का काम भी इस एप के जरिए किया जा सकता है। ध्यान रहे कि क्लेम सेटलमेंट के लिए आपको अपना आधार अपडेट करना होगा। लेकिन PF पासबुक को बिना आधार अपडेट किए भी देखा जा सकता है।

इसके जरिए आप पैन कार्ड भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना आधार नंबर देना होगा। साथ ही अगर आपने पहले से ही पैन अप्लाई किया हुआ है तो आप उसा स्टेटस चेक कर सकते हैं।

नेशनल पेंशन स्कीन अकाउंट को भी इस एप की मदद से ऑपरेट किया जा सकता है। इसके जरिए आप करेंट होल्डिंग्स, अकाउंट डिटेल्स या फिर NPS में किए गए योगदान की जानकारी ले सकते हैं। NPS के तहत स्कीम भी बदल सकते हैं। इसके अलावा पेंशनर्स इस एप का यूज करते हुए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट या जीवन प्रमाण भी जेनरेट कर सकते हैं।

इस एप के जरिए लोग प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रजिस्टर कर नौकरी भी पा सकते हैं। गुजरात समेत कुछ राज्यों ने इस एप के साथ ऑनलाइन जॉब एप्लीकेशन सिस्टम को इंटीग्रेट किया है।

इसके अलावा HP, इंडेन और भारत गैस जैसे LPG सर्विस प्रोवाइडर्स भी इस एप के जरिए गैस बुकिंग सर्विसेज ऑफर कर रहे हैं। अगर यूजर चाहें तो इस एप के जरिए डबल सिलेंडर के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

जानें स्मार्टफोन में कैसे सेटअप करें UMANG एप?

यह एप गूगल प्ले स्टोर, एप्पल स्टोर और विंडोज एप स्टोर पर उपलब्ध है। इसमें यूजर्स को अपनी भाषा का चुनाव करना होगा। इसमें यूजर्स से कुछ परमीशन भी मांगी जाएंगी जिसे DENY भी किया जा सकता है। इन सब के बाद आपको m-Pin सेट करना होगा। इसका पूरा प्रोसेस जानने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर भी जा सकते हैं।

उमंग एप को स्मार्टफोन में ऐसे करें इसका सेटअप

जानें ऐसी ही अन्य यूटीलिटी एप्स के बारे में:

ई-निवारण एप:

यूपी सरकार ने ई-निवारण मोबाइल एप लॉन्च की है जिसके जरिए एप से ही बिल जमा किया जा सकेगा। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड होने के बाद एप को ओपन करें। इसमें बिल में दर्ज अकाउंट नंबर को एंटर करें। इसके बाद ई-मेल और पासवर्ड जनरेट करना होगा। जैसे ही पासवर्ड जनरेट हो जाएगा उसके बाद ई-मेल और मोबाइल नंबर को वेरिफाई करना होगा। इसके बाद एप पर आपका अकाउंट बन जाएगा। इस एप के होम पेज पर बिजली बिल जनरेट, बिल पेमेंट, शिकायत, नई सूचनाओं के विकल्प दिए गए होंगे। इसे इस्तेमाल करने के लिए उपभोक्ता एप को ओपन करें। अपना अकाउंट ओपन कर मीटर रीडिंग को फीड करें। रीडिंग फीड करने के 24 घंटे में बिल राशि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी। उपभोक्ता पेमेंट के ऑप्शन में जाकर डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर पाएंगे।

इलेक्ट्रिसिटी और वॉटर सर्विस:

इस एप को इलेक्ट्रिसिटी और वॉटर अथॉरिटी ने बनाया है। इसके जरिए यूजर्स अपने पानी के बिल के बारे में पता कर सकते हैं। साथ ही बिल पेमेंट भी कर सकते हैं। इससे यूजर्स बिजली बिल का पेमेंट भी कर सकते हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप के जरिए यूजर्स बड़ी आसानी से बिजली और पानी के बिल का भुगतान कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:

अब आधार नंबर की जगह देना होगा Virtual ID, डाटा लीक की परेशानी से मिलेगी निजात

घर बैठे इस तरह मुफ्त में बनवाएं E-Pan, जानें इससे जुड़ी 10 बड़ी बातें

फिल्मों जैसी सीन को अब इन ड्रोन्स से करें रिकॉर्ड, 50 मीटर तक की ऊचांई से करें शूट