Apple और Snapchat जैसी बड़ी टेक कंपनियां कर रहीं AI का इस्तेमाल, प्रोडक्टविटी में बढ़ रही है भूमिका
Opera और Samsung जैसी कंपनियां बहुत जल्द AI की दौड़ में शामिल होने वाली हैं। एआई की मदद से कंपनियां बड़े कामों को आसानी से कम समय में कर पाएंगी। इससे कंपनियों को ज्यादा मुनाफा होगा और उनकी प्रोडक्टविटी बढ़ेगी। (फोटो जागरण)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 29 Apr 2023 02:03 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। CHATGPT, को कौन नहीं जानता है। एआई चैटबॉट यूजर्स के साथ इंसानो की तरह बात-चीत कर सकता है। ये उनके छोटी से दिक्क्तों से लेकर कठिन समस्याओं को सॉल्व करने के लिए डिजाइन किया है। ये कोड लिखने से लेकर उसे डिबग कर सकता है।
यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो सर्च को आसान बनाता है। कुछ बड़ी सर्विस बेस्ड कंपनिया एआई को अपने साथ इंटीग्रेट करना चाहती हैं। आइये जानते हैं इससे कंपनियों को क्या फायदा होगा।
AI को अपनाएंगी सर्विस बेस्ड कंपनिया
दूनिया की कुछ सबसे बड़ी कंपनियां जैसे कि Microsoft, Google और चीन की Baidu पहले से ही अपने सर्च इंजन और दूसरे कामों में जनरेटिव AI टूल का इस्तेमाल कर रही हैं। न केवल टेक्नोलॉजी कंपनियां बल्कि प्रोडक्ट और सर्विस -आधारित फर्म भी बेहतर सर्विस और प्रोडक्ट की प्रोडक्टविटी बढ़ाने के लिए जनरेटिव एआई टूल्स को इंटीग्रेट करने की प्लानिंग बना रही हैं।
ये कपनियां AI को टूल्स को कर रही इंटीग्रेट
Apple
कैलिफोर्निया स्थित Apple, जो दुनिया की सबसे बड़ी टेक् कंपनी है, ने कथित तौर पर चल रही AI दौड़ में प्रवेश कर लिया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, Apple एक AI-पॉवर्ड हेल्थ कोच और एक मूड ट्रैकर पेश करने की प्लान बना रहा है, जो यूजर्स को हेल्थ से जुडी सटीक कोचिंग कराएगा।हालांकि यह सब्सक्रिप्शन के आधार पर होगा मतलब फ्री में यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। एक रिपोर्ट बताती है कि नए प्लेटफॉर्म को क्वार्ट्ज कहा जा सकता है और यह यूजर्स को स्वस्थ रहने और हर दिन वर्कआउट करने के लिए प्रेरित करेगा। सिरी और एआई टीमों के कर्मचारी पहले से ही इस प्लान पर काम कर रहे हैं, जिसके अगले साल शुरू होने की उम्मीद है।