Move to Jagran APP

10.or D2 स्नैपड्रगन 425, एंड्रॉइड 8 ओरियो के साथ 6999 रुपये की कीमत में भारत में हुआ लॉन्च

10.or D2 बजट स्मार्टफोन में क्या है खास, जानने के लिए पढ़ें

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Wed, 22 Aug 2018 01:13 PM (IST)
10.or D2 स्नैपड्रगन 425, एंड्रॉइड 8 ओरियो के साथ 6999 रुपये की कीमत में भारत में हुआ लॉन्च
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। 10.or D2 आज भारत में एक्सक्लुसिवली अमेजन पर लॉन्च किया जा चुका है। फोन के बेस वैरिएंट की कीमत 6999 रुपये रखी गई है। अमेजन प्राइम मेंबर्स यह फोन अर्ली सेल में 27 अगस्त 12PM बजे खरीद सकते हैं। सभी के लिए इस फोन की सेल 28 अगस्त 12PM शुरू होगी।आपको बता दें, 10.or कंपनी ने पिछले साल सितम्बर में 10.or E के साथ बाजार में एंट्री की थी। इसके बाद कपनी ने 10.or G और 10.or D लॉन्च किया है। यह ब्रैंड क्राफ्टेड फॉर अमेजन प्रोग्राम का हिस्सा है जो मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स ऑफर करती है।

10.or D2 की स्पेसिफिकेशन्स:
फोन में 5.45 इंच की एचडी प्लस LTPS स्क्रीन दी गई है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1440*720 है। फोन IPX2 रेटिंग के साथ आता है। इसका मतलब फोन वाटर प्रोटेक्टेड है। ऑडियो क्वालिटी के लिए फोन में सिंगल स्पीकर और नॉइस कैंसलेशन के साथ 2 माइक्रोफोन दिए गए हैं। फोन में क्वैड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 425 के साथ एंड्रॉइड ओरियो 8.1 स्टॉक एंड्रॉइड दिया गया है। फोन दो वैरिएंट 2GB रैम और 16GB स्टोरेज, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज विकल्प के साथ आता है। फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा और बैटरी: फोन के रियर में 13MP सोनी IMX258 PDAF कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा में सिंगल टोन एलईडी, एचडीआर, लो लाइट एनहांसमेंट, ब्यूटी फीचर, पैनोरमा, फेस डिटेक्शन आदि फीचर्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 5MP का सिंगल टोन कैमरा दिया गया है। इसमें ब्यूटी फीचर, सेल्फी काउंटडाउन, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स मौजूद हैं। कैमरा से 1080p, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। फोन में 3200 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है की फोन 19 घंटों का टॉकटाइम देता है।

10.or D2 लॉन्च ऑफर्स:
अमेजन इंडिया ने इस फोन पर कुछ लॉन्च ऑफर्स भी पेश किए हैं। पीएनबी क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स और इंडसइंड क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। 27 अगस्त को यूजर्स को पुराना हैंडसेट एक्सचेंज करने 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। 27 अगस्त के बाद फोन एक्सचेंज करने पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। रिलायंस जियो भी इस फोन के खरीददारों को 2200 रुपये कैशबैक ऑफर कर रहा है। अमेजन प्राइम यूजर्स को इसके साथ एक साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी भी दी जा रही है।
 

यह भी पढ़ें:

आसुस जेनफोन 5Z रिव्यू: वनप्लस 6 के विकल्प में कितना दमदार है यह फोन, पढ़ें

Tecno Camon i Twin रिव्यू: 11499 रुपये की कीमत में कैसा है यह फोन, पढ़ें

Infinix Smart 2 फर्स्ट इम्प्रैशन: ड्यूल 4G सिम स्लॉट के साथ बजट कीमत में रेडमी 5A को टक्कर

Vivo Nex रिव्यू: बेजल लेस डिस्प्ले और पॉप-अप कैमरा से लैस कैसा है यह फ्यूचर स्मार्टफोन, पढ़ें