Move to Jagran APP

120W फास्ट चार्जिंग और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ POCO का ये खास फोन, ये हैं फीचर्स और कीमत

Poco F6 5G को भारत में गुरुवार यानी 23 मई को लॉन्च दिया गया है। इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 SoC OLED डिस्प्ले और 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आइये इस फोन के बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 23 May 2024 06:08 PM (IST)
Hero Image
Poco F6 5G को भारत में लॉन्च किया जा रहा है, जिसमें 50MP कैमरा मिलता है।
 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। POCO ने अपने नए स्मार्टफोन POCO F6 को भारत में लॉन्च कर दिया है। नया POCO स्मार्टफोन 120Hz AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट, 50MP प्राइमरी कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

यहां हम आपको इस डिवाइस से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइये POCO के इस नए फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

भारत में POCO F6 की कीमत

  • कीमत की बात करें तो POCO F6 के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है।
  • इसके अलावा इस डिवाइस के 12GB + 256GB की कीमत 31,999 रुपये और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये तय की गई है।
  • इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- टाइटेनियम और ब्लैक में पेश किया गया है।
  • आपको बता दें कि POCO F6 की पहली सेल 29 मई को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
  • कंपनी ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को 2,000 रुपये की तत्काल छूट दे रही है।

यह भी पढ़ें-  16GB रैम और 5,000mAh की बड़ी बैटरी की बैटरी के साथ लॉन्च हुई Oppo की ये खास सीरीज, जानें कीमत और खूबियां

POCO F6 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- POCO F6 में 6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 2400 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।

प्रोसेसर- इसमें स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर है। बता दें कि POCO F6 इस चिपसेट वाला भारत का पहला फोन है।

कैमरा- POCO F6 में OIS के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

स्टोरेज- इस स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज है है।

बैटरी- POCO F6 में 5000mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। बॉक्स के साथ आपको 90W का चार्जर मिलता है।

यह भी पढ़ें- Vivo X Fold 3 Pro: भारत में इस दिन एंट्री लेगा वीवो का ये फ्लैगशिप फोन, मिलेंगी कई खास खूबियां