120W सुपर VOOC चार्जिंग वाला Realme का ये धाकड़ फोन हुआ लॉन्च, मिलेगी 6,000nits की ब्राइटनेस और बहुत से फीचर
Realme आज अपने खास फोन Realme GT 6T को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को आज यानी बुधवार को लॉन्च किया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 6000nits की पीक ब्राइटनेस 120W सुपर VOOC चार्जिंग और 12GB तक LPDDR5X रैम जैसे फीचर्स पेश किए गए हैं। आइये रियलमी के फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme ने आज एक लॉन्च इवेंट में अपने गेम संट्रिक फोन सीरीज को दो साल बाद लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारत में जीटी सीरीज के Realme GT 6T को आज यानी 22 मई को लॉन्च कर दिया है।
Realme GT 6T में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट मिलता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 120W सुपर VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। इस डिवाइस में 6,000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Realme GT 6T सीरीज की कीमत
Realme GT 6T के कीमत की बात करें तो इसके 8GB +128GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है। इसके अलावा इसके 8GB +256GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये तय की गई है।इसके अलावा इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये होगी। इस डिवाइस पर आपको 2000 का एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स के तहत 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है।
दो कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें Razor Green और Fluid Silver कलर को शामिल किया किया गया है।इस डिवाइस की पहली सेल 29 मई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और आप इस डिवाइस को रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अमेजन के माध्यम से खरीदा जा सकता है।यह भी पढ़ें - Microsoft Windows PC का नया फीचर Elon Musk को नहीं आया पसंद, कह दी ये बात