itel A70: 12GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ आया नया सस्ता Smartphone, चेक करें फीचर्स
itel A70 announced by company itel को कम कीमत पर स्मार्टफोन लाने के लिए जाना जाता है। हाल ही में कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन itel P55 5Gपेश किया था। इसी कड़ी में कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन itel A70 पेश कर दिया है। यूजर्स के लिए इस फोन को 12GB तक रैम और 5000mAh बैटरी के साथ लाया गया है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 30 Oct 2023 01:54 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। itel को कम कीमत पर स्मार्टफोन लाने के लिए जाना जाता है। हाल ही में कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन itel P55 5Gपेश किया था।
इसी कड़ी में कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन itel A70 पेश कर दिया है। यूजर्स के लिए इस फोन को 12GB तक रैम और 5000mAh बैटरी के साथ लाया गया है। आइए जल्दी से itel A70 के फीचर्स पर एक नजर डाल लें-
itel A70 के स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर-itel अपने नए स्मार्टफोन itel A70 को T603 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ लाया गया है।
डिस्प्ले-itel A70 स्मार्टफोन को 6.6 इंच HD+ स्क्रीन, 120Hz टच सैंपलिंग रेट और 500 nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है।
रैम और स्टोरेज-फोन को 4+8GB रैम के साथ लाया गया है। डिवाइस 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आता है।कैमरा-नए स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप के साथ 13MP एआई कैमरा और 8MP पोर्ट्रेट सेल्फी कैमरा मिलता है।
बैटरी-itel A70 स्मार्टफोन को कंपनी ने 5000mAh बैटरी और टाइप-सी कनेक्टिविटी के साथ पेश किया है।ऑपरेटिंग सिस्टम-फोन को Android 13 (Go edition) बेस्ड itel OS 13 सिस्टम के साथ लाया गया है।कलर- itel A70 स्मार्टफोन को कंपनी ने चार कलर ऑप्शन Brilliant Gold, Stylish Black, Field Green और Azure Blue के साथ पेश किया है।
बता दें, itel A70 स्मार्टफोन 4G टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ लाया गया है।ये भी पढ़ेंः रेलवे स्टेशन पर फ्री Wi-Fi का फायदा उठा रहे यात्री, हर महीने 46 लाख जीबी से ज्यादा डेटा हो रहा इस्तेमाल