16GB रैम और 120Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi का ये फोन, यहां जाने कीमत और जरूरी डिटेल
Xiaomi ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नया फोन लॉन्च किया है जिसे बुहत से खास फीचर्स के साथ पेश किया गया है। हम Xiaomi Civi 4 Pro की बात कर रहे हैं जिसे 50MP कैमरा 16GB रैम और 120Hz के डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। आपको बता दें कि इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है और इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi के भारत के साथ साथ दुनिया भर में लाखों यूजर्स है, जो इसके अलग-अलग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करत हैं। कंपनी भी अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए लगातार अपने फोन को अपग्रेड करता रहता है और कस्टमर्स के लिए नए फोन लाता रहता है।
इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने एक नए फोन Xiaomi Civi 4 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को गुरुवार 21 मार्च को चीन में लॉन्च किया गया है। इस फोन में Leica सपोर्ट के साथ 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम और डुअल फ्रंट कैमरे मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Xiaomi Civi 4 Pro की कीमत
- इस फोन को चीन में तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 2,999 CNY यानी लगभग 34,600 रुपये से शुरू होती है।
- वहीं इसके 12GB + 512GB 3,299 CNY यानी लगभग 38,100 रुपये और 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 3,599 CNY यानी लगभग 41,500 रुपये है।
- इस फोन फिलहाल Xiaomi China ई-स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसे चीन में 26 मार्च से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
- Xiaomi Civi 4 Pro ब्रीज ब्लू, सॉफ्ट मिस्ट पिंक, स्प्रिंग वाइल्ड ग्रीन और स्टारी ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें- 16GB रैम और 5500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ OnePlus का ये धांसू फोन, यहां जानें कीमत और खूबियांXiaomi Civi 4 Pro के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- Xiaomi Civi 4 Pro में 6.55-इंच 1.5K (2,750 x 1,236 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है।प्रोसेसर- इस फोन आपको स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
कैमरा- Xiaomi Civi 4 Pro पर Leica के सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का प्राथमिक सेंसर, 50MP सेंसर और 12MP सेंसर मिलता है। फोन के फ्रंट में दो 32 मेगापिक्सल के सेंसर हैं।बैटरी- इसमें 4,700mAh की बैटरी है जो 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।यह भी पढ़ें-DoT ने एयरटेल पर लगाया 4 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह