5000mAh बैटरी, 32MP सेल्फी कैमरा और 256GB स्टोरेज वाला फोन हुआ लॉन्च, कीमत मात्र इतनी
Infinix Hot 40i स्मार्टफोन किफायती प्राइस रेंज में लॉन्च हो गया है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा जैसी खूबियां दी गई हैं। इसको 21 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। इसे फ्लिपकार्ट से लिया जा सकेगा। लेटेस्ट फोन में क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं और इसकी कीमत कितनी है आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखने वालों के इनफिनिक्स ने एक खुशखबरी दी है। कंपनी ने हॉट सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। इसको Infinix Hot 40i के नाम से लाया गया है। इसकी कीमत 10,000 हजार से भी कम है। लेकिन इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए जाते हैं। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
कीमत और स्टोरेज वेरिएंट
स्मार्टफोन को 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है।
यह फोन चार कलर ऑप्शन्स में खरीदारी के लिए उपलब्ध है। इसमें Palm Blue, Starfall Green, Starlit Black और Horizon Gold शामिल हैं।
यह फोन 21 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में आने वाले इस डिवाइस की कीमत 8,999 रुपये निर्धारित की गई है।
Infinix Hot 40i के स्पेसिफिकेशन
- लेटेस्ट फोन में 90hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। यह 720 x 1612 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है।
- इसमें परफॉर्मेंस के लिए यूनिसोक टी606 प्रोसेसर प्रदान किया गया है। जो नॉर्मल टास्क आराम से हैंडल कर लेता है।
- फोन में पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए 16MP का कैमरा प्रदान किया जाता है।
- फोन में एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम प्रदान किया गया है।