Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

5000mAh बैटरी और 16GB तक रैम वाला Moto G04 फोन लॉन्च, 7000 रुपये से कम है कीमत

मोटोरोला ने अपने ग्राहकों के लिए Moto G04 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को ग्राहक दो वेरिएंट में खरीद सकते हैं। फोन का बेस वेरिएंट 4GB Ram+64GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। वहीं टॉप मॉडल 8GB Ram और 128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। टॉप वेरिएंट वर्चुअल रैम के साथ लाया गया है। फोन में पिक्चर क्लिक करने के लिए 16MP AI कैमरा मिलता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 15 Feb 2024 12:03 PM (IST)
Hero Image
7000 रुपये से कम शुरुआती दाम पर लॉन्च हुआ मोटोरोला का नया फोन

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने अपने ग्राहकों के लिए Moto G04 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को ग्राहक दो वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

फोन का बेस वेरिएंट 4GB Ram+64GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। वहीं, टॉप मॉडल 8GB Ram और 128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। आइए जल्दी से फोन के फीचर्स, कीमत और सेल डिटेल्स पर एक नजर डाल लें-

Moto G04 के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- मोटोरोला का नया फोन Octa core Processor T606 प्रोसेसर के साथ लाया गया है।

डिस्प्ले- Moto G04 फोन 90hz, 6.6 इंच के पंच होल डिस्प्ले के साथ लाया गया है।

रैम और स्टोरेज- मोटोरोला का नया फोन 16GB तक रैम के साथ लाया गया है। वर्चुअल रैम टॉप वेरिएंट में मिलती है। 

कैमरा- मोटोरोला का नया फोन 16MP एआई कैमरा के साथ लाया गया है। फोन 5MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।

बैटरी- मोटोराला का नया फोन 5000mAh बैटरी के साथ लाया गया है जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।

ओएस- मोटोरोला का यह फोन Android 14 पर रन करता है।

मोटोरोला के नए फोन का दाम

कंपनी ने बेस वेरिएंट को (4GB Ram+64GB Storage) 6999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं टॉप मॉडल (8GB Ram+128GB Storage) को 7999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

                 वेरिएंट                        लॉन्च प्राइस
      4GB Ram+64GB Storage                        6999 रुपये
      8GB Ram+128GB Storage                        7999 रुपये

ये भी पढ़ेंः Apple यूजर्स Free में नहीं ले सकेंगे अब मूवी और टीवी शो का मजा, App Store से हट गया ये ट्रेंडिंग ऐप

कब लाइव होगी सेल

मोटोरोला के इस फोन की पहली सेल 22 फरवरी को लाइव होने जा रही है। बता दें, फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से की जा सकती है।

फोन की पहली सेल में फोन एक्सचेंज ऑफर्स के साथ 750 रुपये डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। फोन को 6249 रुपये में खरीद कर घर ले जाया जा सकेगा। 

इसके अलावा, फोन की खरीदारी  Flipkart Axis Bank Card से करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक का फायदा लिया जा सकेगा।