Move to Jagran APP

Poco C65: 50MP AI ट्रिपल कैमरा और 16GB तक रैम के साथ पेश हुआ पोको का नया फोन, 10 हजार से कम है शुरुआती कीमत

Poco C65 launched पोको ने अपने यूजर्स के लिए बजट स्मार्टफोन Poco C65 लॉन्च कर दिया है। पोको का फोन ग्लोबली लॉन्च किया गया है। मालूम हो कि पोको के इस नए फोन को लाए जाने की जानकारी पहले ही मिल चुकी थी। कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग से पहले ही आधिकारिक जानकारियों के साथ फोन की खूबियों के बारे में बता दिया था।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 06 Nov 2023 08:54 AM (IST)
Hero Image
Poco C65: 16GB तक रैम जैसी खूबियों के साथ लॉन्च हुआ पोको का नया फोन
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पोको ने अपने यूजर्स के लिए बजट स्मार्टफोन Poco C65 लॉन्च कर दिया है। मालूम हो कि इस फोन को लाए जाने की चर्चा पिछले कुछ दिनों से चल रही थी।

वहीं कंपनी ने आधिकारिक जानकारी के साथ फोन की लॉन्चिंग डेट और स्पेसिफिकेशन को लेकर टीजर जारी किए थे। पोको ने अपने ग्राहकों के लिए Poco C65 फोन को 10 हजार से कम की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। आइए जल्दी से पोको के न्यूली लॉन्च्ड फोन की खूबियों पर एक नजर डाले लें-

Poco C65 स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर-Poco C65 स्मार्टफोन को कंपनी ने MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ पेश किया है।

डिस्प्ले-Poco C65 स्मार्टफोन को कंपनी ने 6.74 इंच HD+ स्क्रीन, 90Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ पेश किया है।

रैम और स्टोरेज-पोको का नया स्मार्टफोन दो वेरिएंट 6GB रैम और128GB स्टोरेज, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। मेमोरी एक्सटेंशन के साथ फोन में 16GB तक रैम मिलती है।

कैमरा-Poco C65 स्मार्टफोन में 50MP मेन और 2MP मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है।

बैटरी-Poco C65 स्मार्टफोन को 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम-Poco C65 स्मार्टफोन को पोको ने Android 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ पेश किया है।

कलर-POCO C65 को कंपनी ने Black, Blue और Purple कलर ऑप्शन में पेश किया है।

ये भी पढ़ेंः एक छोटी-सी लापरवाही और नहीं कर पाएंगे फोन अपडेट, नया सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने में आ सकती है परेशानी

POCO C65 की कीमत

दरअसल, पोको का नया स्मार्टफोन POCO C65 ग्लोबली लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट (6GB रैम और128GB स्टोरेज) को कंपनी 109 डॉलर (लगभग 9060 रुपये) में खरीदने का मौका देगी।

वहीं टॉप वेरिएंट (8GB रैम और 256GB स्टोरेज) को 129 डॉलर (लगभग 10,722 रुपये) में खरीदने का मौका होगा। यह कीमत अर्ली बर्ड सेल के दौरान रहेगी। भारत में यह फोन बहुत जल्द अमेजन से खरीदारी के उपलब्ध करवाया जा सकता है।