50MP प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुए Realme 13 और Realme 13 Plus, चेक करें दाम
रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने भारत में Realme 13 5G Series को लॉन्च किया है। इस सीरीज में कंपनी ने दो फोन पेश किए हैं। दोनों ही फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर जारी हुआ है। पहली सेल में ग्राहक फ्लिपकार्ट से फोन की खरीदारी कर सकेंगे।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Realme 13 और Realme 13+ को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ही फोन को कंपनी 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे पावरफुल स्पेक्स के साथ लाती है। फोन की पहली सेल और कीमत को लेकर भी लॉन्चिंग के साथ डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। आइए जल्दी से इन दोनों फोन के की स्पेक्स पर एक नजर डाल लें-
Realme 13 5G के स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर- Realme 13 5G फोन को कंपनी MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और ARM G57 MC2 GPU के साथ लाती है।
डिस्प्ले- रियलमी फोन को 6.67 इंच FHD+ LCD डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 580 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ लाती है।कैमरा- रियलमी के इस फोन में 50MP Samsung S5KJNS प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह कैमरा सेंसर ऑप्टिकल इमेज सेंसर (OIS) सपोर्ट करता है। फोन में प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP का मोनो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग: Realme 13 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 45W अल्ट्रा चार्ज सपोर्ट करता है।सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स- रियलमी का यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित कस्टम यूजर इंटरफेस UI 5.0 पर रन करता है। इसके साथ ही यह फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है। फोन में Wi-Fi 6, वेपौर कूलिंग सिस्टम, स्टीरियो डुअल स्पीकर दिया गया है।ये भी पढ़ेंः Realme Narzo 70 Turbo का लॉन्च जल्द: स्पोर्ट प्रेमियों को लुभाएगा डिजाइन; खूबियां कैसी होंगी
The future of unparalleled speed! It’s time to #SpeedAhead for you to experience lightning-fast speeds with the #realme13Series5G
Exclusive pre-book deals worth up to ₹3000+ Starting from ₹17,999*
Know more: https://t.co/0bjrsdPL2k #UnmatchedSpeed #realme13Plus5G pic.twitter.com/zkbEI63SqX
— realme (@realmeIndia) August 29, 2024