50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ Samsung के नए फोन ने ली मार्केट में एंट्री, जानिए कितनी है कीमत
samsung galaxy a05s price सैमसंग ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने यूजर्स के लिए Samsung Galaxy A05s भारत में भी लॉन्च कर दिया है। सैमसंग का न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन 15 हजार के प्राइस सेगमेंट में पेश किया गया है। फोन में यूजर्स को 12GB तक रैम की सुविधा मिल रही है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 19 Oct 2023 10:16 AM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने यूजर्स के लिए Samsung Galaxy A05s भारत में भी लॉन्च कर दिया है।
सैमसंग का न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन 15 हजार के प्राइस सेगमेंट में पेश किया गया है। इस नए स्मार्टफोन की कंपनी ने किन खूबियों के साथ पेश किया है, इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं-
Samsung Galaxy A05s के स्पेसिफिकेशन
- प्रोसेसर- Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट के साथ लाया गया है।
- डिस्प्ले- Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन को 6.7 इंच FHD+ LCD screen के साथ लाया गया है।
- रैम और स्टोरेज- Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। इसी के साथ फोन की रैम को 12GB तक बढ़ाने की सुविधा भी मिलती है।
- बैटरी- Samsung का गैलेक्सी ए-सीरीज फोन 5,000mAh बैटरी और 25W सुपर फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ लाया गया है।
- कैमरा- Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन को कंपनी ने 50MP+2MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। सेल्फी के लिए फोन में 13MP कैमरा मिलता है।
- कलर ऑप्शन- Samsung Galaxy A05s फोन को तीन कलर ऑप्शन Black, Light Green और Light Violet में खरीद सकते हैं।
- ऑपरेटिंग सिस्टम- Galaxy A05s स्मार्टफोन Android 13 के साथ OneUI Core, 2 OS upgrade के साथ आता है। फोन 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है।