नए स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ 50MP कैमरा वाला iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन, इस दिन से शुरू होगी सेल
जानी मानी कंपनी iQOO हाल ही अपने कस्टमर्स के लिए एक नया फोन लेकर आई थी जिसे iQOO Neo 9 Pro 5G के नाम से जाना जाता है। इस फोन को फरवरी में भारतीय मार्केट में दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया था। फिलहाल कंपनी ने इसे एक नए स्टोरेज ऑप्शन में लेकर आई है जिसकी कीमत 35000 रुपये से कम है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO Neo 9 Pro को 22 फरवरी को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पेश किया है। आपको बता दें कि इस फोन को कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 1 मोबाइल प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। iQOO Neo 9 Pro 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया था, जिसमें 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट को शामिल किया गया हैं।
फिलहाल कंपनी ने इस फोन को एक नए स्टोरेज ऑप्शन 8GB+128GB मे पेश किया गया है। यहां हम आपको इस नए स्टोरेज ऑप्शन के बारे में विस्तार से बनाने जा रहे हैं।
iQOO Neo 9 Pro की कीमत
- iQOO Neo 9 Pro के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 37999 रुपये और 12GB+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
- वहीं इसके नए 8GB+128GB वेरिएंट को 32,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस फोन को 21 मार्च से सेल पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें -खत्म हुआ इंतजार! 12GB तक रैम और 50MP कैमरा के साथ iQOO Neo 9 Pro 5G लॉन्च, एक क्लिक में चेक करें कीमत और स्पेसिफिकेशनGet ready to upgrade your style game! The #iQOONeo9Pro is now available in 8GB+128GB variant at just ₹32,999*. Sale starts 21st March, 12 PM @amazonIN & https://t.co/75ueLp6Bm1 📱❤️#iQOO #iQOONeo9Pro #PowerToWin #AmazonSpecials pic.twitter.com/ZbJJ2ljcic
— iQOO India (@IqooInd) March 19, 2024
iQOO Neo 9 Pro के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले- नया फोन 6.78 इंच LTPO AMOLED के साथ आता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
प्रोसेसर- iQOO Neo 9 Pro 5G को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ पेश किया गया है, जिसे 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट में खरीदा सकता हैं।
कैमरा- कैमरा की बात करे तो iQOO Neo 9 Pro में OIS सपोर्ट के साथ 50MP IMX 920 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
बैटरी- iQOO का नया फोन 5,160mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है, जिसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।यह भी पढ़ें - IIT कानपुर के कैंपस Robotic dog का जब हुआ असली कुत्तों से सामना, Instagram पर खूब वायरल हो रहा वीडियो