Move to Jagran APP

Motorola G24 Power: 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB तक रैम के साथ लॉन्च हुआ Smartphone, फटाफट चेक करें कीमत

Motorola ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। दरअसल हम यहां Motorola G24 Power की बात कर रहे हैं। अगर आप एक बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन को खरीदने की जरूरत महसूस कर रहे हैं तो मोटोरोला का नया फोन पसंद आ सकता है। कंपनी के इस न्यूली लॉन्च्ड डिवाइस में 6000mAh बैटरी दी गई है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 30 Jan 2024 12:04 PM (IST)
Hero Image
Motorola G24 Power: 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB तक रैम के साथ लॉन्च हुआ फोन
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जी हां, हम यहां Motorola G24 Power की बात कर रहे हैं।

कंपनी का यह फोन एक बड़ी बैटरी डिवाइस है। अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत को लेकर जानकारियां चेक कर सकते हैं।

Motorola G24 Power के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- Moto G24 Power स्मार्टफोन MetiaTek Helio G85 चिपसेट के साथ लाया गया है।

डिस्प्ले- यह फोन 6.6 इंच इमर्सिव पंच होल डिस्प्ले के साथ आया है। फोन को कंपनी अल्ट्रा प्रीमियम डिजाइन के साथ लेकर आई है।

रैम और स्टोरेज- यह फोन 4GB/8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आया है। इसके अलावा, रैम प्लस टेक्नोलॉजी के साथ फोन की रैम 8GB और 16GB की जा सकेगी।

कैमरा- मोटोरोला का नया फोन Moto G24 Power 50MP क्वाड पिक्सल मेन कैमरा के साथ एंट्री लेने जा रहा है। सेल्फी के लिए यह फोन 16MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया जा रहा है।

बैटरी-यह फोन 6000mAh बैटरी के साथ लाया गया है। इसके अलावा, यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम-मोटोरोला का नया फोन Moto G24 Power Android 14 पर बेस्ड है।

कलर ऑप्शन- Moto G24 Power फोन को दो कलर ऑप्शन इंक ब्लू और ग्लेशियर ब्लू में खरीद सकते हैं।

अन्य फीचर्स- मोटोरोला का नया फोन Dolby Atmos स्टीरियो स्पीकर से लैस है। Moto G24 Power स्मार्टफोन IP52 वॉटर रेपेलेंट डिजाइन के साथ आया है। फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा भी रहेगी।

ये भी पढ़ेंः 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और Snapdragon चिपसेट के साथ लॉन्च हुई Realme 12 Pro Series ; जानिए कीमत और खूबियां

Motorola G24 Power की कीमत

Motorola G24 Power के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 8999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं फोन का टॉप वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 9999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

Motorola G24 Power की पहली सेल

Motorola G24 Power की पहली सेल 7 फरवरी को होगी। एक्सचेंज ऑफर के साथ फोन की खरीदारी 8249 रुपये की शुरुआती कीमत पर की जा सकेगी।