Infinix Hot 20 5G के साथ कम कीमत में एक 4G स्मार्टफोन भी हुआ लांच,जानिए दोनों फोन के फीचर्स और कीमत
Infinix Hot 20 5G चीनी कंपनी Infinix ने अपने 2 नए स्मार्टफोन Infinix Hot 20 5G और Infinix Hot 20 Play के नाम से अपने 2 नए स्मार्टफोन लांच कर दिए हैं। जानिये दोनों फोन के फीचर्स और कीमत एक साथ।
By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Thu, 01 Dec 2022 04:49 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Infinix Hot 20 Series: चीनी कंपनी Infinix ने भारत में अपनी नई सीरीज लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस सीरीज से दो नए स्मार्टफोन Infinix Hot 20 और Infinix Hot 20 Play पेश किये हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इस नई सीरीज के लिए बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को भी अपने साथ जोड़ा है। जिस कारण कंपनी अपने 2 फोन को जोड़ी नंबर वन बता रही है।
Itni Khushi ChiChi ko aaj tak isliye nahi hui, kyunki unke pas Infinix #HOT205G nahi tha na!
Jab HOT 20 5G aayega 12 5G Bands, 6.6" 120Hz Display aur 5000mAh Battery ke saath, toh itni Khushi toh hogi hi na!
Sale starts 9th Dec on @flipkart
Know more: https://t.co/Vg1RON7Z9d pic.twitter.com/CodPLnFMXj
— Infinix India (@InfinixIndia) December 1, 2022
Infinix Hot 20 Play के फीचर्स
Itni Khushi ChiChi ko aaj tak isliye nahi hui, kyunki unke pas Infinix #HOT205G nahi tha na!
Jab HOT 20 5G aayega 12 5G Bands, 6.6" 120Hz Display aur 5000mAh Battery ke saath, toh itni Khushi toh hogi hi na!
Sale starts 9th Dec on @flipkart
Know more: https://t.co/Vg1RON7Z9d pic.twitter.com/CodPLnFMXj
— Infinix India (@InfinixIndia) December 1, 2022- डिस्प्ले- इस फोन में 6.82 इंच की स्क्रीन से Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। कंपनी ने इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया है।
- प्रोसेसर- इंफिनिक्स ने अपने इस फोन में MediaTek Helio G37 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है।
- रैम और मेमोरी- इस फोन में 4 GB की रैम दी गई है, जिसके साथ 3 GB की वर्चुअल रैम भी मिलती है। फोन में 64 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
- कैमरा- यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आया है। इस सेटअप में 13 MP का बैक कैमरा और AI कैमरा दिया गया है जिसके साथ ही QUAD LED फ़्लैश भी मौजूद है। तो वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा भी डुअल LED फ़्लैश के साथ लगा हुआ है।
- बैटरी- इस स्मार्टफोन में 6000 mAh की बैटरी मिलती है जिसके लिए 18 W की फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।
- ओएस- यह फोन Android 12 के साथ पेश हुआ है।
- नेटवर्क- यह एक 4G स्मार्टफोन है।
- अन्य फीचर्स- इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और DTS ऑडियो सपोर्ट शामिल है।
- रंग- यह फोन Luna Blue, Fantastic Purple, Aurora Green और Racing Black जैसे 4 कलर्स में पेश किया गया है।
Infinix Hot 20 5G के फीचर्स
- डिस्प्ले- इस फोन में 6.6 इंच की स्क्रीन से Full HD+ HyperVision Gaming-Pro डिस्प्ले मिलता है। कंपनी ने इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया है।
- प्रोसेसर- इंफिनिक्स ने अपने इस फोन में MediaTek Dimensity 810 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है।
- रैम और मेमोरी- इस फोन में 4 GB की रैम दी गई है, जिसके साथ 3 GB की वर्चुअल रैम भी मिलती है। फोन में 64 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
- कैमरा- यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आया है। इस सेटअप में 50 MP का मेन बैक कैमरा और दूसरा AI कैमरा दिया गया है। तो वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है।
- बैटरी- इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है, जिसके लिए 18 W की फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।
- ओएस- यह फोन Android 12 के साथ पेश हुआ है।
- नेटवर्क- यह एक 5G स्मार्टफोन है जो 12 5G बैंड्स के साथ आया है।
- अन्य फीचर्स- इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
- रंग- यह फोन Blaster Green, Space Blue, और Racing Black जैसे 3 कलर्स में पेश हुआ है।
कीमत और उपलब्धता
Infinix Hot 20 Play को कंपनी ने 8,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस फोन की बिक्री 6 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
Infinix Hot 20 5G की कीमत कंपनी ने 11,999 रुपये रखी है। यह फोन 9 दिसंबर से बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो जाएगा ।