Move to Jagran APP

Acer ने लॉन्च की 2 नई टीवी सीरीज, Dolby Vision, Dolby Atmos के साथ मिलती है 3 साल की वॉरेंटी

Acer ने भारत में अपनी 2 नई टीवी सीरीज लॉन्च कर दी है। कंपनी ने हाल ही में H और S सीरीज की धोषणा की है। दोनों सीरीज में लॉन्च किए गए टीवी डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Fri, 16 Sep 2022 12:15 PM (IST)
Hero Image
Acer ने भारत में लॉन्च की दो नई सीराज, यहां जानें डिटेल
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एसर टेलीविजन ने गुरुवार को अपने एंड्रॉयड-संचालित टेलीविजन की दो नई सीरीज लॉन्च की है। भारत के लिए एसर होम एंटरटेनमेंट डिवीजन के लाइसेंसधारी, इंडकल टेक्नोलॉजीज ने डॉल्बी टेक्नोलॉन्जी पर आधारित एक H और S सीरीज की धोषणा की। दोनों सीरीज के टीवी डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट करते हैं। कंपनी का दावा है कि यह टीवी आपको बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस देते है।इसके साथ ही एसर टेलीविजन सभी नए 4K टीवी मॉडल पर तीन साल की वारंटी भी दे रहा है।

H और S सीरीज की साइज और स्पेसिफिकेशंस

  • नई एसर H-सीरीज टीवी S-सीरीज की तुलना में अधिक प्रीमियम है। H-सीरीज़ में तीन अलग-अलग साइज में टीवी हैं, जिसमें 55-इंच, और 50-इंच, और 43-इंच शामिल है।
  • वहीं S-सीरीज में 65-इंच और 32-इंच साइज की टीवी हैं। बता दें कि टॉप-एंड वेरिएंट या बड़े आकार के पैनल वाले टीवी एक इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस के साथ पैनल के नीचे से जुड़े साउंडबार के साथ आते हैं।

  • टॉप 65-इंच S-सीरीज़ मॉडल में 50W हाईपावर साउंडबार है जबकि H-सीरीज़ में हाई-फाई प्रो स्पीकर हैं। H-सीरीज और S-सीरीज के सभी मॉडलों में आपको एक फ्रेमलेस डिजाइन मिलता है।
यह भी पढ़ें- आधार कार्ड में ऐसे अपडेट या जोड़ सकते हैं फोन नंबर, यहां जानें पूरा तरीका

भारत में एसर टीवी की कीमत

जैसा की आप जानते है कि नई रेंज में हर प्राइस सेगमेंट के मॉडल हैं, जो रियलमी, वनप्लस और शाओमी को टक्कर दे सकते हैं। आइये इन टीवीज की कीमतों के बारे में जानते हैं।

  • 32 इंच का HD टीवी - 14,999 रुपये
  • 43-इंच 4K टीवी - 29,999 रुपये
  • 50-इंच 4K टीवी - 34,999 रुपये
  • 55-इंच 4K टीवी - 39,999 रुपये
  • 65-इंच 4K टीवी - 64,999 रुपये

ये टीवी आगामी त्योहारी सीजन की बिक्री के दौरान आपके आस-पास की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों और दुकानों पर एक विशेष इंट्रोडक्टरी ऑफर्स के तहत छूट पर उपलब्ध होंगे। एसर टेलीविजन ने कहा कि उसके पूरे भारत में 4,000 से अधिक रिटेल आउटलेट हैं, जहां नए टीवी सेल के लिए जाएंगे। हालांकि अभी तक सेल की तारीख सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें- आपको पता होना चाहिए कैसा है आपके फोन का डिस्प्ले, यहां जानें पता करने का तरीका