Move to Jagran APP

भारत में लॉन्च हुआ Acer Swift 5 लैपटॉप, माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो 4 से होगा मुकाबला

एसर ने भारत में बुधवार को अपना नया लैपटॉप ‘एसर स्विफ्ट 5’ लॉन्च कर दिया है। भारत में ‘एसर स्विफ्ट 5’ की कीमत 79,999 रुपये रखी गई है।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Thu, 15 Mar 2018 03:30 PM (IST)
Hero Image
भारत में लॉन्च हुआ Acer Swift 5 लैपटॉप, माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो 4 से होगा मुकाबला

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। एसर ने भारत में बुधवार को अपना नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। एसर के इस नए प्रोडक्ट का नाम ‘एसर स्विफ्ट 5’ है। भारत में ‘एसर स्विफ्ट 5’ की कीमत 79,999 रुपये रखी गई है। लैपटॉप विंडोज 10 होम पर चलता है और इसका वजन महज 970 ग्राम है।

डिस्प्ले

  • ‘एसर स्विफ्ट 5’ में 14 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है।
  • इसके स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है।
  • डिवाइस में कलर इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी शामिल की गई है।
  • कलर इंटेलिजेंस की मदद से डिस्प्ले ब्राइटनेस, कलर और सैचुरेशन को ऑप्टिमाइज करता है।
रैम और प्रोसेसर

  • ‘एसर स्विफ्ट 5’ में 8जीबी का डीडीआर4 रैम लगा है।
  • डिवाइस में 8th जेनरेशन कोर i5 और i7 प्रोसेसर दिया गया है।
  • लैपटॉप में 512जीबी एसएसडी स्टोरेज दी गई है।
बैटरी और कनेक्टिविटी

  • डिवाइस में 4670 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • लैपटॉप 8 घंटे का बैटरी बैकअप देती है।
  • डिवाइस में 2x2 802.11ac Wi-Fi दिया गया है।
  • लैपटॉप में एक यूएसबी टाइप-सी (3.1) पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट और एक backlit की-बोर्ड दिया गया है.
डायमेंशन और भार

  • ‘एसर स्विफ्ट 5’ का डायमेंशन 328.9x228.1x14.9 मिलिमीटर है
  • लैपटॉप का वजन 970 ग्राम है।
दूसरे फीचर्स

  • लैपटॉप की बॉडी मैग्नेशियम-लिथियम अलॉय से बनी हुई है।
  • इसमें ‘विंडोस हेलो’ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
वहीं इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में सर्फेस प्रो के अपग्रेड वर्जन माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो 4 को लॉन्च किया था। माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो 4 को पिछेल साल मई में लॉन्च किया गया था। इसके नए फीचर्स,

डिस्प्ले

  • माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो में 12.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
  • इसमें 2736×1824 पिक्सल का रेजोल्यूशन है।
  • डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 3:2 है।
प्रोसेसर

माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो में 7th जनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है।

रैम

डिवाइस 4जीबी, 8जीबी और 16जीबी वैरियंट में उपलब्ध है।

इंटरनल स्टोरेज

  • इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो डिवाइस को 3 वर्जन में उपलब्ध है।
  • 128 जीबी स्टोरेज, 256 जीबी स्टोरेज, और 512 जीबी स्टोरेज।
कैमरा

  • डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • डिवाइस 1080 पिक्सल की क्वालिटी का वीडियो कॉलिंग स्पोर्ट देता है।
  • लैपटॉप में 8 मेगापिक्सल का रियर फेसिंग कैमरा भी दिया गया है।
कीमत

  • माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो के कोर एम3 प्रोसेसर, 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले डिवाइस की कीमत 64,999 रुपए है।
  • कोर आई5C प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 79,999 रुपए है।
  • कोर आई5C प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1,06,999 रुपए है।
  • कोर आई7 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1,33,999 रुपए है।
  • कोर आई7 प्रोसेसर, 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1,82,999 रुपए है।

यह भी पढें:

8000 रुपए सस्ता हुआ ओपो F3, जानिए सैमसंग समेत किन फोन्स ने घटाए दाम

भारत की सड़कों के लिए गूगल मैप में आया नया फीचर, हर लोकेशन की मिलेगी सटीक जानकारी

Vu ‘Official Android TV’ सीरीज भारत में लॉन्च, शाओमी मी टीवी से होगा मुकाबला