Move to Jagran APP

Acer ने 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया Veriton N सीरीज अल्ट्रा कॉम्पैक्ट PC

Acer Veriton N Series का यह PC Intel क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आता है। कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आने वाले इस PC के डिस्प्ले के बैक में CPU यूनिट (VESA माउंट) को फिट किया गया है।

By Harshit HarshEdited By: Updated: Wed, 17 Jun 2020 06:03 AM (IST)
Hero Image
Acer ने 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया Veriton N सीरीज अल्ट्रा कॉम्पैक्ट PC
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Acer ने Lenovo, Dell जैसी कंपनियों को भारत में चुनौती देने के लिए अल्ट्रा बजट प्राइस रेंज में कॉम्पैक्ट PC लॉन्च किया है। Acer Veriton N Series के इस बिजनेस PC को बजट फ्रेंडली प्राइस रेंज में लॉन्च किया है। इस समय कई लोग अपने घरों से वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। इसे देखते हुए कंपनी ने इस बजट फ्रेंडली PC को कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ लॉन्च किया है। इस बिजनेस PC की खास बात ये है कि ये इनबिल्ट WiFi कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है।

Acer Veriton N Series का यह PC Intel क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आता है। कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आने वाले इस PC के डिस्प्ले के बैक में CPU यूनिट (VESA माउंट) को फिट किया गया है। ये  PC खास तौर पर स्टूडेंट्स और वर्किंग लोगों के लिए पेश किया गया है। इसे भारत में Acer India की वेबसाइट के अलावा 1,500 से ज्यादा Acer चैनल पार्टनर्स के माध्यम से सेल किया जाएगा। Acer Veriton N Series बिजनेस PC की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। इसमें ड्यूल कोर प्रोसेसर और 4GB RAM दिया गया है।

Acer Veriton N Series के फीचर्स

यह बिजनेस PC 4GB RAM सपोर्ट के साथ आता है, जिसे 8GB तक एक्सटेंड किया जा सकता है। यह PC क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आता है। साथ ही, इसमें Windows 10 प्री-इंस्टॉल्ड किया गया है। साथ ही, इसमें इनबिल्ट Wi-Fi कनेक्टिविटी और 6 USB पोर्ट्स दिए गए हैं, जिनमें दो USB 3.1 पोर्ट्स भी शामिल हैं, जिनके जरिए हाई-स्पीड डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है। कंपनी ने अपने इस PC के बारे में और जानकारियां शेयर नहीं की हैं। इस PC की खास बात यह है कि इसमें VESA माउंट सिस्टम दिया गया है, जिसकी मदद से इसे डिस्प्ले पैनल के पीछे फिट किया जा सकता है। साथ ही, यह एक साथ दो डिस्प्ले को भी सपोर्ट करता है। 

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।