Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Apple Event 2022: ऐपल इवेंट में लॉन्च हुए ये प्रोडक्टस, यहां देखें लिस्ट, फीचर्स और कीमत

ऐपल ने कल यानी 7 सिंतबर को अपने फार आउट इवेंट की मेजबानी की। इस इवेंट में कंपनी ने कई जरूरी प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया। इन प्रोडक्ट्स में iPhone 14 सीरीज Apple watch series 8 और AirPods Pro 2 शामिल हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Thu, 08 Sep 2022 08:11 AM (IST)
Hero Image
Apple Event 2022: ये प्रोडक्ट्स हुए लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने अपने बहुप्रतिक्षित इवेंट यानी फार आउट इवेंट का आयोजन किया था। इस इवेंट ऐपल ने iPhone 14 सीरीज को लॉन्च किया, जिसमें Phone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro max शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने Apple AirPods Pro 2 और Apple watch series 8 को भी पेश किया है।

ऐपल फार आउट इवेंट

Apple ने Far Out लॉन्च इवेंट भारत में कल यानी 7 सितंबर को रात 10:30 बजे से शुरू किया गया था। इस इवेंट में लॉन्च हुई प्रोडक्ट्स की लिस्ट यहां दी गई है।

Apple वॉच अल्ट्रा लॉन्च

ऐप्पल ने फ़ार आउट इवेंट की शुरुआत ऐपल वॉच सीरीज़ 8, ऐपल वॉच अल्ट्रा और ऐपल वॉच SE के लॉन्च के साथ की। नई Apple Watch Series 8 को 45,900 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। वही ऐपल वॉच अल्ट्रा की कीमत 89,990 रुपये से शुरू होती है और नई पीढ़ी के ऐप्पल वॉच एसई की कीमत 29,900 रुपये है।

Apple AirPods Pro 2nd Gen

Apple वॉच लॉन्च के बाद नया कंपनी ने AirPods Pro को पेश किया है। Apple के अनुसार, ये नए ईयरबड्स अभी तक के "सबसे एडवांस AirPods" हैं। AirPods Pro 2022 नई H2 चिप के साथ आते हैं। इसके बारे में बताया जा रहा है कि बेहतर साउंड क्वालिटी देती है। Apple नए AirPods Pro के साथ बेहतर ANC और उन्नत स्पेशियल ऑडियो फक्शनेलिटी भी दे रहा है।

Apple iPhone 14 सीरीज

इसके साथ ही Apple ने नई iPhone 14 सीरीज भी लॉन्च की। इस बार Apple ने मिनी की 'प्लस' वेरिएंट को पेश किया है। फोन के आकार और बैटरी क्षमता को छोड़कर, iPhone 14 और iPhone 14 Plus के लगभग सभी स्पेसिफिकेशंस समान हैं। नए आईफोन 14 की कीमत 79,900 रुपये और आईफोन 14 प्लस की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है।

ऐपल आईफोन 14 प्रो लॉन्च

Apple iPhone 14 Pro को भी लॉन्च किया है। iphone 14 और iPhone 14 Plus के अलावा प्रो वेरिएंट को भी पेश किया गया है। इसमें ऐपल आईफोन 14 प्रो और ऐपल आईफोन 14 प्रो मैक्स शामिल है। बता दें कि आईफोन 14 प्रो वेरिएंट्स में एक नया A16 बायोनिक चिपसेट मिलता है, जो समान 5nm आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। कीमत की बात करें तो आईफोन 14 प्रो 1,29,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जबकि आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 1,39,900 रुपये से शुरू होता है।