Move to Jagran APP

iPhone 16 & iPhone 16 Plus Launched: 48MP कैमरा और AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ iPhone 16, जानें कीमत और खूबियां

Apple ने आखिरकार iPhone 16 से पर्दा उठा दिया है। नया आईफोन मॉडल को इंप्रूव डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही कंपनी इसमें एआई फीचर Apple Intelligence का भी सपोर्ट दिया है। नए आईफोन मॉडल में 48 मेगापिक्सल का कैमरा और कई एआई फीचर का सपोर्ट दिया गया है। नए आईफोन A18 चिपसेट के साथ लॉन्च किए गए हैं।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Mon, 09 Sep 2024 11:41 PM (IST)
Hero Image
एपल इंटेलिजेंस फीचर के साथ लॉन्च हुआ iPhone 16
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने अपने इट्स ग्लोटाइम लॉन्च इवेंट में आखिरकार iPhone 16 से पर्दा उठा दिया है। एपल का नया फोन एपल इंटेलिजेंस फीचर और नए डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। Apple के नए आईफोन को एयरोस्पेस ग्रेस एल्यूमिनियम के साथ तैयार किया गया है। कंपनी का दावा है कि आईफोन 16 में नई डिस्प्ले दी गई है, जो 50 प्रतिशत मजबूत क्रेमिक शील्ड के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही नए मॉडल में डेडिकेटेड कैमरा बटन दिया गया है।

iPhone 16 और iPhone 16 Plus स्पेसिफिकेशन्स

iPhone 16 और iPhone 16 Plus के स्पेसिफिकेशन्स करीब-करीब एक जैसे हैं। इनकी बैटरी और डिस्प्ले साइज अलग-अलग है।

डिस्प्ले: iPhone 16 में 6.1-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही प्लस मॉडल में 6.7-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही मॉडल में Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है।

प्रोसेसर: iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों ही मॉडल में नया A18 प्रोसेसर दिया गया है। Apple का दावाहै कि यह चिपसेट A16 Bionic की तुलना में 30 प्रतिशत फास्ट है। इसके साथ ही नए मॉडल का जीपीयू पिछले से 40 प्रतिशत फास्ट है।

कैमरा: iPhone 16 सीरीज में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। यह कैमरा सेंसर मैक्रो फोटोग्राफी भी सपोर्ट करता है। इसके साथ ही दोनों ही मॉडल में 12MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

सॉफ्टवेयर: iPhone 16 सीरीज कंपनी के लेटेस्ट iOS 18 के साथ लॉन्च की गई है। iOS 18 के साथ नए मॉडल एआई फीचर्स Apple Intelligence से लैस हैं।

iPhone 16 के फीचर्स

Apple का नया आईफोन 16 को लेटेस्ट 3-nm A18 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। नए चिपसेट पहले से बेहतर न्यूरल नेटवर्क डिजाइन के साथ पेश किया गया है, जो न्यू जेनरेशन एआई फीचर को सपोर्ट करेंगे।

यह चिपसेट 6 कोर सीपीयू है, जिसमें चार इफिसिएंसी कोर हैं। कंपनी का दावा है कि नए मॉडल iPhone 15 के मुकाबले 30 प्रतिशत फास्ट है। इसके साथ ही यह बेहतर पावर इफिसिएंसी के साथ आता है। इसके साथ नया जीपीयू भी इसकी परफॉर्मेंस को बेहतर करता है।

iPhone 16 में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें ड्यूल लेंस दिया गया है, ये कैमरा सेंसर वर्टिकल प्लेस किए गये हैं। इसके साथ ही नए मॉडल में 2X टेलीफोटो ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही अल्ट्रा वाइड कैमरा की बात करें तो इसे भी अपग्रेड किया गया है। यह कैमरा सेंसर ऑटो-फोकस सपोर्ट क साथ पेश किया गया है।

Apple का कहना है कि नया कैमरा सेटअप लो लाइट के दौरान 2.6x तक ज्यादा लाइट कैप्चर करता है, जिससे इमेज क्वालिटी पहले से बेहतर हो गई है। इसेक साथ ही यह कैमरा सेटअप मैक्रो कैमरा भी सपोर्ट करता है।

iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमत

iPhone 16 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है।

128GB : 79,900 रुपये

256GB : 89,900 रुपये

512GB : 1,09,900 रुपये

iPhone 16 Plus को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

128GB : 89,900 रुपये

256GB : 99,900 रुपये

512GB : 1,19,900 रुपये

इनकी प्री ऑर्डर 13 सितंबर शाम 5 बजे से शुरू होंगे और बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी।

Apple iPhone 15 लॉन्च इवेंट के लाइव अपडेट के लिए यहां क्लिक करें।

खबर अपडेट की जा रही है।