Apple ने लॉन्च की USB Type C वाली नई सस्ती पेंसिल, जानें कीमत और क्या हैं खूबियां
Apple Pencil UBS C हाल ही में एपल ने अपने यूजर्स के लिए आईफोन को लॉन्च किया था जिसके बाद कंपनी काफी चर्चा में रही है। अब कंपनी ने अपने आईपैड यूजर्स के लिए नई अफोर्डेबल पेसिंल को लॉन्च किया है। ये डिवाइस यूजर्स को बेहतर चार्जिंग और पेयरिंग ऑप्शन देती है। आइये इस नए डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 18 Oct 2023 06:34 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नई डिवाइस पेश की है, जिसमें आईपैड के लिए नई पेंसिल को लॉन्च किया गया है। इस नई पेंसिल में चार्जिंग और पेयरिंग दोनों के लिए एक डेडिकेटेड USB-C पोर्ट है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सबसे किफायती आईपैड एपल पेंसिल भी है।
Apple की माने तो USB-C के साथ आने वाली नई Apple पेंसिल में पहली पीढ़ी और पेंसिल दूसरी पीढ़ी के पेंसिल के समान एक्युरेसी, लो लेटेंसी और टिल्ट सेंसटिविटी है। ये पेसिल आपको नोट लेने, स्केचिंग, एनोटेटिंग, जर्नलिंग के साथ अन्य चीजों को आसानी से करने में मदद करती है।
USB-C Apple पेंसिल की कीमत
Apple ने अपनी USB-C पेंसिल को नवंबर में उपलब्ध कराएगी, जिसकी कीमत 7,990 रुपये तय की गई है। बड़ी बात ये है कि शिक्षा से संबंधी के लिए नई पेंसिल 6,990 रुपये में उपलब्ध होगी।यह भी पढ़ें- WhatsApp के iPhone यूजर्स के लिए बंद होने जा रहा है ये फीचर? जानिए कंपनी किस वजह से ले रही है ये फैसला
इन आईपैड के साथ काम करेगी पेंसिल
बता दें कि नई एपल पेंसिल USB टाइप-C पोर्ट वाले सभी आईपैड के साथ कंपेटिबल होगी। इस लिस्ट में ये डिवाइस शामिल है।
- USB-C Apple पेंसिल iPad (10th Gen)
- iPad Air (4th Gen और 5th Gen)
- iPad Pro 11-इंच (1st Gen, 2nd Gen, 3rd Gen & 4th Gen )
- iPad Pro 12.9-इंच ( 3rd Gen, 4th Gen, 5th Gen and 6th Gen)
- iPad Mini (6th Gen)
Apple पेंसिल में है ये फीचर्स
- USB-C पोर्ट को स्लाइडिंग कवर के पीछे पेंसिल के ऊपक की तरफ इंटीग्रेट किया गया है।
- इसके अलावा डिवाइस में यूएसबी-सी पोर्ट चार्जिंग और आईपैड के साथ कनेक्ट होने में भी मदद करती है।
- एपल ने बताया है कि एपल पेंसिल को टाइप-सी पोर्ट के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है।
- यह आईपैड में बैटरी को सुरक्षित रखने के लिए स्लीप स्टेज में चला जाता है, जब भी यह पैड से मैग्नेटिकली अटैच्ड होता है।
- नई Apple पेंसिल iPadOS फीचर्स जैसे स्क्रिबल, क्विक नोट और फ्रीफॉर्म में दूसरों के साथ काम करते समय बहुत अच्छा काम करती है।
- इसके अलावा जब iPad Pro के M2 मॉडल के साथ जोड़ा जाता है, तो नया Apple पेंसिल होवर का सपोर्ट करता है, जिससे यूजर और भी बेहतर ढ़ग से स्केच और ड्रांइग कर सकते हैं।