Apple Watch Series 5 इंटरनेशनल इमरजेंसी कॉलिंग के साथ हुआ लॉन्च, दिए गए हैं कई लेटेस्ट फीचर्स
Apple Watch Series 5 को दो वेरिएंट्स GPS और GPS+Cellular में लॉन्च किया गया है। इसे ऑल्वेज ऑन रेटिना डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है जो कभी ऑफ नहीं होता है...
By Harshit HarshEdited By: Updated: Wed, 11 Sep 2019 05:30 AM (IST)
नई दिल्ली, हर्षित हर्ष। Apple Watch Series 5 को Apple Event 2019 में लॉन्च किया गया। इसे दो वेरिएंट्स Apple Watch Series 5 (GPS) और Apple Watch Series 5 (GPS+Cellular) में लॉन्च किया गया। इसे ऑल्वेज ऑन रेटिना डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है जो कभी ऑफ नहीं होता है। इसमें आप टाइम समेत कई जरूरी जानकारियां देख सकते हैं। इसे देखने के लिए आपको अपने स्मार्टवॉच को टैप नहीं करना होगा। इसके अलावा इसमें बिल्ट-इन-कम्पॉस जैसे लोकेशन फीचर्स दिए गए हैं। आप इसे बिना iPhone के भी 150 से ज्यादा देशों में इमरजेंसी सर्विस के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें watchOS 6 ऑपरेटिंग सिस्टम समेत साइकिल ट्रैकिंग, न्वॉइज ऐप और एक्टिविटी ट्रेंड्स जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं।
Apple Watch Series 5: कीमत और उपलबध्ता
Apple Watch Series 5 (GPS) वेरिएंट्स को आप Rs.40,900 की कीमत में आज से ही प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं, Apple Watch Series 5 (GPS + Cellular) वेरिएंट को आप Rs.49,900 की कीमत में खरीद सकते हैं। इसे 20 सितंबर से अमेरिका समेत 22 देशों में उपलब्ध करा दिया जाएगा। वहीं, Apple Watch Series 3 की कीमत में कटौती की गई है। Apple Watch Series 3 (GPS) वेरिएंट को अब आप Rs.20,900 की कीमत में, जबकि Apple Watch Series 3 (GPS+Cellular) Rs.29,900 की कीमत में खरीद सकते हैं।
Apple Watch Series 5 (GPS) वेरिएंट्स को आप Rs.40,900 की कीमत में आज से ही प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं, Apple Watch Series 5 (GPS + Cellular) वेरिएंट को आप Rs.49,900 की कीमत में खरीद सकते हैं। इसे 20 सितंबर से अमेरिका समेत 22 देशों में उपलब्ध करा दिया जाएगा। वहीं, Apple Watch Series 3 की कीमत में कटौती की गई है। Apple Watch Series 3 (GPS) वेरिएंट को अब आप Rs.20,900 की कीमत में, जबकि Apple Watch Series 3 (GPS+Cellular) Rs.29,900 की कीमत में खरीद सकते हैं।
Apple Watch Series 5: स्पेसिफिकेशन्स
Apple Watch Series 5 को दो साइज 44mm और 40mm में लॉन्च किए गए हैं। इसमें सिरामिक और सेफायर क्रिस्टल बैक फिनिश के साथ पेश किया गया है। दोनों ही साइज वेरिएंट्स 10.7mm मोटा है और इसमें हैप्टिक फीडबैक के साथ डिजिटल क्राउन भी दिया गया है। Apple Watch Series 5 में Apple के नए ड्यूल कोर S5 प्रोसेसर दिए गए हैं। ये इसके पिछले वेरिएंट्स में इस्तेमाल किए गए S3 प्रोसेसर से दोगुना तेज है। इसमें W3 चिप का इस्तेमाल वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए दिया गया है। इसमें 32GB की स्टोरेज दी गई है। इसमें LTPO OLED तकनीक के साथ ऑल्वेज ऑन रेटिना डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 60 Hz से लेकर 1 Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है। इसके ऑल्वेज ऑन रेटिना डिस्प्ले में 1,000 nits की ब्राइटनेस दी गई है। इसके डिस्प्ले का पिक्सल रिजोल्यूशन 368x448 दिया गया है। Apple Watch Series 5 में इलेक्ट्रिक हार्ट रेट सेंसर, बिल्ट इन कम्पॉस, बैरोमेट्रिक एल्टीमीटर, एक्सीलरोमीटर और एम्बिएंट लाइट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें इंटरनेशन इमरजेंसी कॉलिंग फीचर भी दिया गया है। इसके स्टेनलेश केस को Gold, Silver, Space Black कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जबकि इसके एल्युमीनियम वेरिएंट को भी Silver, Gold और Space Gray कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।
Apple Watch Series 5 को दो साइज 44mm और 40mm में लॉन्च किए गए हैं। इसमें सिरामिक और सेफायर क्रिस्टल बैक फिनिश के साथ पेश किया गया है। दोनों ही साइज वेरिएंट्स 10.7mm मोटा है और इसमें हैप्टिक फीडबैक के साथ डिजिटल क्राउन भी दिया गया है। Apple Watch Series 5 में Apple के नए ड्यूल कोर S5 प्रोसेसर दिए गए हैं। ये इसके पिछले वेरिएंट्स में इस्तेमाल किए गए S3 प्रोसेसर से दोगुना तेज है। इसमें W3 चिप का इस्तेमाल वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए दिया गया है। इसमें 32GB की स्टोरेज दी गई है। इसमें LTPO OLED तकनीक के साथ ऑल्वेज ऑन रेटिना डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 60 Hz से लेकर 1 Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है। इसके ऑल्वेज ऑन रेटिना डिस्प्ले में 1,000 nits की ब्राइटनेस दी गई है। इसके डिस्प्ले का पिक्सल रिजोल्यूशन 368x448 दिया गया है। Apple Watch Series 5 में इलेक्ट्रिक हार्ट रेट सेंसर, बिल्ट इन कम्पॉस, बैरोमेट्रिक एल्टीमीटर, एक्सीलरोमीटर और एम्बिएंट लाइट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें इंटरनेशन इमरजेंसी कॉलिंग फीचर भी दिया गया है। इसके स्टेनलेश केस को Gold, Silver, Space Black कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जबकि इसके एल्युमीनियम वेरिएंट को भी Silver, Gold और Space Gray कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।