Apple WWDC 2023: लॉक स्क्रीन अपग्रेड से लेकर Journal App तक, iOS 17 में मिले ये दमदार फीचर्स
Apple WWDC 2023 iOS 17 एपल ने अपने WWDC इवेंट में कई प्रोडक्ट को पेश किया है। इवेंट में एपल ने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 17 का ऐलान कर दिया है। iOS 17 में लॉक स्क्रीन कास्टमाइजेशन का ऑप्शन दिया गया है। (फाइल फोटो-Apple)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Tue, 06 Jun 2023 12:53 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple का वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2023 शुरू हो गया। बता दें कि इसके कीनोट को Apple की वेबसाइट और उसके आधिकारिक YouTube चैनल पर स्ट्रीम किया जा रहा है। इवेंट में 15 मैकबुक एयर से लेकर M2 चिपसेट तक कई प्रोडक्ट को पेश किया गया है।
Apple ने अपने वार्षिक डेवलपर्स सम्मेलन WWDC 2023 में iPhones के लिए अगले बड़े ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 का ऑफिशियली अनाउंस किया है। आइए जानते हैं आईओएस 17 में क्या नया फीचर देखने को मिलता है।
एपल ने iOS 17 किया अनाउंस
आईओएस 17 पर चलने वाले आईफोन फेसटाइम कॉल प्राप्त करने पर वीडियो वॉयस मेल भेज सकते हैं। कंपनी ने Name Drop फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से आप किसी यूजर के आईफोन के करीब अपना आईफोन लाकर बहुत ही आसानी से कंटेंट शेयर कर सकेंगे। इस फीचर को यूज करने के लिए आपको सिर्फ अपना फोन दूसरे पर्सन के फोन के करीब लाना होगा। iOS 17 के अपडेट में अब आप Hey Siri की जगह सिर्फ "Siri" कहकर बुला सकते हैं।
फोटो ऐप में बना पाएंगे एल्बम
नया अपडेट iPhone यूजर्स को फोटो ऐप में पेट एल्बम बनाने की अनुमति देता है। उसके ऊपर, iOS 17 में एक बेहतर ऑटो-करेक्ट एल्गोरिद्म भी है। इसी तरह, कॉन्टैक्ट पोस्टर iOS 17 का एक और नया फीचर है, जो यूजर्स को कलरफुल टेक्सचुअल एलिमेंट्स और प्रोफाइल पिक्चर्स के साथ कस्टमाइजेबल कॉन्टैक्ट पोस्टर्स बनाने की सुविधा देता है।मिला जर्नल ऐप और स्टैंडबाय मोड
आईओएस 17 के अन्य मुख्य आकर्षण नया जर्नल ऐप और स्टैंडबाय मोड हैं, जहां डॉक किया गया आईफोन बेडसाइड स्क्रीन के रूप में दोगुना हो जाता है और इमेज, कैलेंडर, घड़ी, लाइव एक्टिविटी को डिस्प्ले करता है। मैसेज में ढेर सारे नए फीचर मिले हैं, जिसमें लाइव स्टिकर के लिए सपोर्ट और Apple मैप्स अब ऑफलाइन मोड में भी काम कर सकते हैं।