Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Asus ने भारत में की चार नए Chromebook लैपटॉप की पेशकश, 17,999 रुपए की शुरूआती कीमत में मिलेंगे दमदार स्पेक्स

Asus Chromebook भारत में लैपटॉप की बढ़ती डिमांड को देखते हुए गैजेट्स निर्माता कंपनी Asus ने अलग-अलग फीचर्स और स्पेस के साथ एंट्री-लेवल सेगमेंट में चार नए क्रोमबुक (Asus Chromebook) पेश किए हैं जिन्हें किफायती रेंज में खासतौर पर स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए डिजाइन किया गया है.

By Mohini KediaEdited By: Updated: Fri, 16 Jul 2021 10:36 AM (IST)
Hero Image
यह Asus की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

 नई दिल्ली, टेक डेस्क। Asus Chromebook: भारत में लैपटॉप की बढ़ती डिमांड को देखते हुए गैजेट्स निर्माता कंपनी Asus ने अलग-अलग फीचर्स और स्पेस के साथ एंट्री-लेवल सेगमेंट में चार नए क्रोमबुक (Asus Chromebook) पेश किए हैं, जिन्हें किफायती रेंज में खासतौर पर स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए डिजाइन किया गया है. नए Chromebook लैपटॉप को फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया गया है। नए लैपटॉप की पहली बिक्री 22 जुलाई से शुरू होगी और इसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपये से शुरू होकर 24,999 रुपये तक है। HP के विपरीत, Asus के लॉन्च किए गए सभी मॉडलों के लिए पूरी तरह से Itel पावर पर निर्भर है।

Asus Chromebook लैपटॉप की कीमत

Asus Chromebook C223 की कीमत 17,999 रुपये है जबकि Chromebook C423 (नॉन-टच मॉडल) की कीमत 19,999 रुपये है।  Chromebook C523 का एक नॉन-टच वेरिएंट है जिसकी कीमत 20,999 रुपये है। इसी के साथ, Chromebook C423 और Chromebook C523 के टच वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 24,999 रुपये है।Chromebook Flip C214 एक कन्वर्टेबल लैपटॉप मॉडल है जिसकी कीमत 23,999 रुपये है।

ये सभी मॉडल 22 जुलाई से दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Asus Chromebook C223, C423 और C523 के स्पेसिफिकेशन

आसुस का कहना है कि Chromebook C223, C423 (टच और नॉन-टच वेरिएंट) और C523 (टच और नॉन-टच वेरिएंट) फुल चार्ज होने पर 10 घंटे तक चल सकते हैं। Chrome बुक C423 और C523 मॉडल को डेस्क पर फ्लैट रखने के लिए 180 डिग्री पर खोला जा सकता है। इन सभी मॉडल्स में मानक के रूप में फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन की सुविधा है।

Asus इंटेल के 64-बिट डुअल-कोर सेलेरोन प्रोसेसर का इस्तेमाल कर रहा है जिसे मानक के रूप में 4GB रैम और C223 पर 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, जबकि C423 और C523 मॉडल पर 64GB स्टोरेज उपलब्ध है। आसुस microSD card के जरिए स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाने की सर्विस देता है। इन सभी मॉडल्स पर एक HD कैमरा और स्टीरियो लाउडस्पीकर भी मौजूद हैं।

इन सभी लैपटॉप पर Chrome OS काम कर रहा है, इसलिए यूजर्स को सीधे सभी Google Play ऐप्स और गेम का एक्सेस भी मिलेगा। यूजर्स Android स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले भी बेहतर डिवाइस इंटीग्रेशन का अनुभव कर सकते हैं।

Asus Chromebook Flip C214 के स्पेसिफिकेशन

क्रोमबुक C214 इस सेगमेंट में एक यूनिक पेशकश है क्योंकि Asus का कहना है कि यह एक मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन वाला एक रग्ड लैपटॉप है। लैपटॉप में बिना टच इनपुट के 11.6 इंच का डिस्प्ले है। डिवाइस इंटेल के 64-बिट सेलेरॉन डुअल-कोर प्रोसेसर से संचालित है और इसे 4GB LPDDR4 रैम से जोड़ा गया है। ये लैपटॉप 64GB स्टोरेज में आता है और इसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

इस लैपटॉप की 50Wh बैटरी फुल चार्ज होने पर 11 घंटे की बैटरी लाइफ का वादा करती है। टिकाऊ डिजाइन के बावजूद, Asus ने स्टूडेंट्स को इसे टैबलेट के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति देने के लिए इसे 360-डिग्री का काज दिया है। लैपटॉप में एक hd 720p वेब कैमरा और क्लास में भाग लेने और मीटिंग होस्ट करने के लिए स्टीरियो लाउडस्पीकर हैं। इमेज और वीडियो को कैप्चर करने के लिए एक वर्ल्ड- फेसिंग करने वाला 5MP ऑटोफोकस कैमरा भी है।