Asus के दो नए गेमिंग फोन हुए लॉन्च, स्नैपड्रैगन के पावरफुल प्रोसेसर से हैं लैस, 24GB तक मिलेगा रैम
Asus ने ROG Series के तहत दो नए गेमिंग स्मार्टफोन्स को ग्लोबली लॉन्च किया है। इन दोनों ही फोन्स में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इनमें 50MP प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है। इनमें सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा भी दिया गया है। साथ ही ये दोनों फोन्स IP68-रेटेड बिल्ड के साथ भी आते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Asus ROG Phone 9 Pro और ROG Phone 9 को मंगलवार को लॉन्च किया गया। ये ताइवानी स्मार्टफोन ब्रांड की तरफ से एक लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन है। नए ROG फोन लाइनअप में 24GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। इस नई Asus ROG Phone 9 series में IP68 रेटेड बिल्ड और AMOLED डिस्प्ले मौजूद है। इन फोन्स के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल Sony Lytia 700 सेंसर है।
Asus ROG Phone 9 Pro, ROG Phone 9 की कीमतAsus ROG Phone 9 Pro की कीमत 16GB + 512GB स्टोरेज मॉडल के लिए EUR 1,200 (लगभग 1,00,000 रुपये) रखी गई है। Asus Phone 9 की शुरुआती कीमत 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए EUR 1,099 (लगभग 98,000 रुपये) तय की गई है। Asus ROG Phone 9 Pro एडिशन की कीमत 24GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट के लिए EUR 1,500 (लगभग 1,33,000 रुपये) रखी गई है।
Asus ROG Phone 9 को फैंटम ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट फिनिश में रिलीज किया गया है। जबकि, Asus ROG Phone 9 Pro एडिशन और ROG Phone 9 Pro को केवल स्टॉर्म व्हाइट फिनिश में ही उपलब्ध कराया गया है।Asus ROG Phone 9 Series के स्पेसिफिकेशन्स
दोनों डुअल-सिम (नैनो) Asus ROG Phone 9 सीरीज हैंडसेट एंड्रॉयड 15-बेस्ड ROG UI पर चलते हैं और इनमें 6.78-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सैमसंग AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट, HDR10 सपोर्ट है। डिस्प्ले में ऑलवेज-ऑन का भी सपोर्ट है और इसकी पीक ब्राइटनेस 2,500nits तक है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन है।
इन फोन्स को स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप से लैस किया गया है। Asus ROG Phone 9 Pro Edition में 24GB LPDDR5X रैम और 1TB UFS4.0 स्टोरेज है। वहीं रेगुलर मॉडल और ROG 9 प्रो में मैक्जिमम 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज है। ये फोन थर्मल मैनेजमेंट के लिए कंपनी के इन-हाउस ROG GameCool 9 कूलिंग सिस्टम की सुविधा भी देते हैं।
फोटो और वीडियो के लिए, Asus ROG Phone 9 हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony Lytia 700 1/1.56-इंच सेंसर f1/9 अपर्चर के साथ और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा है। इसी तरह ROG Phone 9 Pro में OIS और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 32-मेगापिक्सल का सेंसर है, जबकि ब्रांड ने रेगुलर ROG Phone 9 पर 5-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा पैक किया है।ROG Phone 9 और ROG Phone 9 Pro दोनों ही फोन्स के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का RGBW कैमरा है। कैमरा यूनिट AI ऑब्जेक्ट सेंस, AI हाइपरक्लेरिटी और AI हाइपरक्लेरिटी सहित कई AI फीचर्स को सपोर्ट करता है। Asus ROG Phone 9 और ROG Phone 99 Pro में 5,800mAh की बैटरी दी गई है और 65W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के जरिए फोन को 46 मिनट में ही 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। दोनों ही फोन्स में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68-रेटेड बिल्ड दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Whatsapp Meta AI Features: वॉट्सऐप पर मेटा एआई से क्या-क्या कर सकते हैं आप, बेहद आसान है इस्तेमाल करना