Asus ZenBook Flip S भारत में लॉन्च हुआ, Acer Swift 5 से होगा मुकाबला
आसुस ने भारत में जेनबुक फ्लिप एस लॉन्च कर दिया है। आसुस का यह प्रोडक्ट दुनिया का सबसे पतला और हल्का टू-इन-वन लैपटॉप है।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Tue, 20 Mar 2018 12:10 PM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। आसुस ने भारत में जेनबुक फ्लिप एस लॉन्च कर दिया है। आसुस का यह प्रोडक्ट दुनिया का सबसे पतला और हल्का टू-इन-वन लैपटॉप है। आसुस के इस नये प्रोडक्ट का ‘एसर स्विफ्ट 5’ और ‘माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो’ से मुकाबला होगा। डालते हैं आसुस ‘जेनबुक फ्लिप एस’ की फीचर्स पर एक नजर
कीमत: आसुस ‘जेनबुक फ्लिप एस’ की कीमत 1,30,990 रुपये है।डिस्प्ले:
- लैपटॉप में 13.3 इंच का फुलएचडी टच स्क्रीन डिस्प्ले है।
- इसके डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है।
- लैपटॉप की स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 16:9 है।
- लैपटॉप में पतले बैजल्स हैं। आसुस इसे नैनौ एज डिजाइन कहता है।
डायमेंशन और भार लैपटॉप 11.2 मिलिमीटर मोटा है। इसका भार 1.1 किलो है।
प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम लैपटॉप में 8th जेनरेशन का कोर आई7 प्रोसेसर लगा है। डिवाइस विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
रैम और स्टोरेज लैपटॉप में 16 जीबी की LPDDR3 रैम लगी है। इसके साथ इसमें 512 जीबी का SATA3 SSD इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।ग्राफिक्स डिवाइस में इंटेल यूएचजी ग्राफिक्स 620 का ग्राफिक्स लगा है। इससे गैम और डिजाइन पसंद करने वाले यूजर्स को ज्यादा विकल्प मिलेगा।बैटरी लैपटॉप एक बार चार्ज करने पर 11 घंटे का बैकअप देता है।
इससे पहले एसर ने भारत में अपना नया लैपटॉप ‘एसर स्विफ्ट 5’ लॉन्च किया। भारत में ‘एसर स्विफ्ट 5’ की कीमत 79,999 रुपये रखी गई है। लैपटॉप विंडोज 10 होम पर चलता है और इसका वजन महज 970 ग्राम है।
डिस्प्ले- ‘एसर स्विफ्ट 5’ में 14 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है।
- इसके स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है।
- डिवाइस में कलर इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी शामिल की गई है।
- कलर इंटेलिजेंस की मदद से डिस्प्ले ब्राइटनेस, कलर और सैचुरेशन को ऑप्टिमाइज करता है।
- ‘एसर स्विफ्ट 5’ में 8जीबी का डीडीआर4 रैम लगा है।
- डिवाइस में 8th जेनरेशन कोर i5 और i7 प्रोसेसर दिया गया है।
- लैपटॉप में 512जीबी एसएसडी स्टोरेज दी गई है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
- डिवाइस में 4670 एमएएच की बैटरी दी गई है।
- लैपटॉप 8 घंटे का बैटरी बैकअप देती है।
- डिवाइस में 2x2 802.11ac Wi-Fi दिया गया है।
- लैपटॉप में एक यूएसबी टाइप-सी (3.1) पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट और एक backlit की-बोर्ड दिया गया है।
डायमेंशन और भार
- ‘एसर स्विफ्ट 5’ का डायमेंशन 328.9x228.1x14.9 मिलिमीटर है
- लैपटॉप का वजन 970 ग्राम है।
दूसरे फीचर्स
- लैपटॉप की बॉडी मैग्नेशियम-लिथियम अलॉय से बनी हुई है।
- इसमें ‘विंडोस हेलो’ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
कब खाना खाना है और कब रेस्ट करना है, सब कुछ बताती हैं ये हेल्दी एप व्हॉट्सएप पर भेजें बड़ी वीडियो फाइल्स, इन तरीकों से नहीं घटेगी क्वालिटी ये 4 टेक्नोलॉजी जिनका सफर 2018 में खत्म हुआ, जानें क्या था खास