Move to Jagran APP

Asus ZenFone 5Z भारत में हुआ लॉन्च, OnePlus 6 से सीधी टक्कर

आसुस ने भारत में जेनफोन 5Z लॉन्च किया, इसका सीधा मुकाबला वनप्लस 6 से होगा

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Wed, 04 Jul 2018 06:41 PM (IST)
Asus ZenFone 5Z भारत में हुआ लॉन्च, OnePlus 6 से सीधी टक्कर
नई दिल्ली (श्रीधर मिश्रा)। Asus ZenFone 5Z बुधवार को भारत में लॉन्च हो गया है। फोन का सीधा मुकाबला वनप्लस 6 से होगा। कंपनी के दावे के मुताबिक फोन के कैमरे से ली गई तस्वीर डीएसएलआर जैसी क्वालिटी देते हैं। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 5.0 फीचर दिया गया है, जिससे आप एक समय में फोन को एक से ज्यादा डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ फोन की चार्जिंग के लिए आर्टिफिशियल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे फोन आपकी जरूरत के हिसाब से फोन को चार्ज करता है। यानी, अगर आप सो रहे हैं तो फोन धीरे चार्ज होगा और जरूरत के समय तेजी से चार्ज होगा। यह फीचर फोन की बैटरी को सुरक्षित रखने के लिए दी गई है।

कीमत और उपलब्धता:

Asus ZenFone 5Z को तीन वेरियंट में एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया गया है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है। वहीं बात करें इसके प्रीमियम वर्जन की तो 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 36,999 रुपये है। तीनों ही फोन 9 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

ऑफर:

अगर आप फोन को आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको इंस्टेंट 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा आप फोन को नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। वहीं अगर आप जियो यूजर हैं तो आपको 198 और 299 रुपये के रिचार्ज पर 2200 रुपये का कैशबैक मिलेगा (50 रुपये के 44 वाउचर माई जियो एप पर मिलेंगे)। इसके अलावा आपको 100 जीबी का अतिरिक्त 4जी डाटा मिलेगा।

फीचर्स:

डिस्प्ले और डिजाइन

Asus ZenFone 5Z में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। फोन में ब्राइटलेस के लिए 550 nits दिए गए हैं। फोन के डिस्प्ले को आप तेज धूप में भी आराम से देख सकते हैं। फोन के फ्रंट और रियर में 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया हुआ है। फोन की बॉडी एल्युमिनियम की बनी है। कंपनी के मुताबिक फोन का डिस्प्ले 90 स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो है। फोन का व़न 165 ग्राम है। फोन मिडनाइट ब्लू और मेटेओर कलर में भारत में उपलब्ध होगा।

प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम

Asus ZenFone 5Z में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 का चिपसेट लगा है। फोन में 64 बिट का कोर प्रोसेसर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजन लगा है। फोन में हाई ग्राफिक्स गेम के लिए क्वालकॉम एड्रिनो 630 का ग्राफिक्स दिया है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ओरियो पर काम करता है।

परफॉर्मेंस और स्टोरेज

फोन के बेस वैरियंट में 6 जीबी की रैम दी गई है। जबकि इसके प्रिमियम वर्जन में 8 जीबी की रैम दी गई है। स्टोरेज की बात करें तो आपको 64, 128 और 256 जीबी के तीन वैरियंट मिलते हैं। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा फीचर्स:

रियर कैमरा

फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का Sony IMX363 इमेज सेंसर लगा है, जिसका अपर्चर F1.8। प्राइमरी कैमरे में 24एमएम का लेंस दिया गया है। फोन के बैक में एलईडी फ्लैश लगा है। इसमें ऑटो नाइट एचडीआर और पोट्रेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर में कलर करेक्शन का फीचर दिया गया है, जिससे फोटो में शानदार कलर क्वालिटी मिलती है। वहीं सेकेंडरी कैमरे में 120 डिग्री वाइड एंगल फीचर दिया है, जिससे आप वाइड शॉट्स ले सकते हैं। सेकेंडरी कैमरे में 12 एमएम का लेंस लगा है।

फ्रंट कैमरा

फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। फ्रंट कैमरे में 24एमएम का लेंस लगा है। इसमें ऑटो नाइट एचडीआर और पोट्रेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फ्रंट कैमरे से आपको स्टेबल वीडियो क्वालिटी मिलती है।

वीडियो फीचर्स

फोन के रियर कैमरे से आप 4K UHD क्वालिटी में 60 फ्रेम प्रति सेकेंड्स की दर से वीडियो शूट कर सकते हैं। वहीं 1080 पिक्सल क्वालिटी वीडियो को आप 30 और 60 फ्रेम प्रति सेकेंड्स की दर से रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा स्लो मोशन रिकार्डिंग के लिए आप 240 फ्रेम प्रति सेकेंड्स की दर से 720 और 1080 पिक्सल क्वालिटी में वीडियो शूट कर सकते हैं।

कनेक्टिविटी

फोन में कनेक्टिविटी के लिए WLAN 802.11, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई डायरेक्ट, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सिक्योरिटी

फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

OnePlus 6 से होगा मुकाबला

वनप्लस 6 में 6.28 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ओक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन 6/8/ जीबी रैम और 64/128/256 जीबी स्टोरेज के तीन वैरियंट में उपलब्ध है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी है। फोन की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है। वनप्लस का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:

इन 7 स्मार्टफोन्स में सबसे पहले आए दुनिया के ये 7 नए फीचर्स

स्टूडेंट्स के लिए बनाए गए 5 इन लैपटॉप्स पर मिल रहा है 12,773 रुपये तक का डिस्काउंट

फिल्मों जैसी सीन को अब इन ड्रोन्स से करें रिकॉर्ड, 50 मीटर तक की ऊचांई से करें शूट