Move to Jagran APP

Asus Zenfone Max Pro M2 और Max M2 भारत में लॉन्च, कीमत 9999 रुपये से शुरू

ZenFone Max Pro M2 और ZenFone Max M2 को बजट और मिडरेंज में पेश किया गया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 12 Dec 2018 09:31 AM (IST)
Asus Zenfone Max Pro M2 और Max M2 भारत में लॉन्च, कीमत 9999 रुपये से शुरू
नई दिल्ली (शिल्पा श्रीवास्तवा)। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दो नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं। ZenFone Max Pro M2 और ZenFone Max M2 को बजट और मिडरेंज में पेश किया गया है। ZenFone Max Pro M2 की शुरूआती कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, ZenFone Max M2 की शुरूआती कीमत 9,999 रुपये है। इन्हें एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने इन दोनों फोन्स में क्या खास दिया है यह हम आपको इस पोस्ट में बता रहे हैं। इससे पहले जानते हैं इनकी कीमत और लॉन्च ऑफर्स:

ZenFone Max Pro M2 और ZenFone Max M2 की कीमत और लॉन्च ऑफर्स:

ZenFone Max Pro M2 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कमत 14,999 रुपये है। इसके अलावा 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। ZenFone Max M2 की बात की जाए तो इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। ZenFone Max Pro M2 को 18 दिसंबर तो ZenFone Max M2 को 20 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

लॉन्च ऑफर्स: कुछ चुनिंदा बैंक्स के कार्ड पर इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसकी जानकारी फ्लिपकार्ट की साइट पर जाकर ली ज सकती है। इसके अलावा बजाज फाइनेंस और मुख्य क्रेडिट व डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठाया जा सकता है। इसके साथ ही कम्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान मात्र 99 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है।

ZenFone Max Pro M2: फीचर्स

ZenFone Max Pro M2 अपने सेगमेंट का पहला फोन है जिसने फ्लैगशिप ग्रेड का इस्तेमाल किया है। इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2280 x 1080 है। इसके डिस्प्ले में नॉच दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन AIE के साथ 14nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर काम करता है। इसके रैम और स्टोरेज के बारे में हमने आपको ऊपर बताया है। फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर F/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX486 सेंसर है। वहीं, सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें केवल तीन प्री-लोडेड ऐप्स आती हैं जिसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर शामिल है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसे ब्लू और टाइटेनियम कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सेंसर दिया गया है।

ZenFone Max M2: फीचर्स

यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर से लैस है। इसकी रैम और स्टोरेज की जानकारी भी हमने आपको ऊपर दे दी है। इशमें 6.26 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके रियर और फ्रंट कैमरा में EIS फीचर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसे ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सेंसर दिया गया है।