Move to Jagran APP

40,000 से कम कीमत पर लॉन्च हुआ 50-इंच का Android स्मार्ट TV, डॉल्बी ऑडियो के साथ मिलेगी कई खुबियां

Blaununkt ने सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) के साथ साझेदारी में अपने बिल्कुल नए 4k रिज़ॉल्यूशन वाले 50-इंच Android स्मार्ट टीवी मॉडल को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह नया प्रोडक्ट 6 अगस्त (आज) से विशेष रूप से फ्लिपकार्ट पर बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा।

By Mohini KediaEdited By: Published: Fri, 06 Aug 2021 04:36 PM (IST)Updated: Fri, 06 Aug 2021 04:36 PM (IST)
यह Blaupunkt की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Blaununkt ने सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) के साथ साझेदारी में अपने बिल्कुल नए 4k रिज़ॉल्यूशन वाले 50-इंच Android स्मार्ट टीवी मॉडल को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह नया प्रोडक्ट 6 अगस्त (आज) से विशेष रूप से फ्लिपकार्ट पर बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। Blaupunkt 50-इंच Android TV एक बेज़ल-लेस डिज़ाइन, डॉल्बी डिजिटल प्लस के साथ 60W स्पीकर, DTS TruSurround सर्टिफाइड ऑडियो, Dolby MS12 साउंड टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो Dolby Atmos को डिकोड और बेहतर कर सकता है, और इस स्मार्ट टीवी पर चार स्पीकर हैं। Blaupunkt 50-इंच Android TV 2GB RAM और 8GB ROM के साथ आता है।

 Blaupunkt 50-इंच 4K Android TV के स्पेसिफिकेशन

Blaunpunkt का नया स्मार्ट टीवी 500nits ब्राइटनेस के साथ आता है और इसमें एक इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और एयरप्ले है जो 1,000 से ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट करता है। यह वॉयस-सक्षम रिमोट जैसी सुविधाओं के साथ भी आता है जो यूजर्स को 6,000 से ज्यादा ऐप का एक्सेस ऑफर करता है, जिसमें Google टीवी, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो आदि जैसे लोकप्रिय ऐप और 500,000 से ज्यादा टीवी शो के साथ Google Play Store आदि शामिल हैं। Blaupunkt TV के साथ आता है, रिमोट पर इन-बिल्ट डेडिकेटेड शॉर्टकट keys हैं जो यूजर्स को नेटफ्लिक्स, प्राइम और यूट्यूब और Google Play का एक्सेस ऑफर करती हैं।

Blaupunkt 50-इंच 4K Android TV की भारत में कीमत

Blaupunkt 50-इंच 4K Android TV की कीमत 36,999 रुपये है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर उपलब्ध होगा। आप आज (6 अगस्त) से टीवी की बुकिंग शुरू कर सकते हैं। और अगर आपको इस TV की कीमत अपने बजट से बाहर लगती है, तो Blaupunkt ने चार दूसरे एंड्रॉइड टीवी भी लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत ₹14,999 से शुरू होती है - एक 32 इंच का HD रेडी साइबरसाउंड एंड्रॉइड टीवी, एक 42-इंच FHD Android TV, एक 43-इंच साइबरसाउंड 4K Android TV और 55-इंच 4K Android TV।

32 इंच का वर्जन 14,999 रुपये में उपलब्ध है, यह एंड्रॉइड 9 से संचालित है, बेजल-लेस है, और 40W स्पीकर आउटपुट, एज-फ्री साउंड टेक्नोलॉजी, दो स्पीकर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी रोम के साथ आता है।

42-इंच FHD एंड्रॉइड टीवी की कीमत 21,999 रुपये है, यह एंड्रॉइड 9 और स्पोर्ट्स अल्ट्रा-थिन बेजल्स से संचालित है। यह 40W स्पीकर आउटपुट, एज-फ्री साउंड टेक्नोलॉजी, 2 स्पीकर, 1GB रैम और 8GB ROM के साथ आता है।

Blaupunkt ने 43-इंच 4K टीवी में 50W स्पीकर आउटपुट शामिल किया है जो कि बेज़ल-लेस है और इसकी कीमत ₹30,999 है। इसमें Dolby Digital Plus, DTS TruSurround सर्टिफाइड ऑडियो है और यह चार स्पीकर्स के साथ आता है। इस टीवी पर ब्रांड ने डॉल्बी एमएस12 साउंड टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है जो डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी डिजिटल प्लस पावर्ड साउंड टेक्नोलॉजी को डिकोड और बेहतर कर सकती है। मॉडल एंड्रॉइड 10 द्वारा संचालित है और 2GB रैम और 8GB ROM के साथ इनबिल्ट है।

55-इंच मॉडल की कीमत ₹40,999 है, यह बेज़ल-लेस है और इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस, DTS TruSurround सर्टिफाइड ऑडियो, डॉल्बी MS12 साउंड टेक्नोलॉजी के साथ 60W स्पीकर आउटपुट है जो डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी डिजिटल प्लस पावर्ड साउंड टेक्नोलॉजी को डिकोड और बेहतर कर सकता है। एंड्रॉइड 10, 2GB रैम, 8GB रोम और 4 स्पीकर 43-इंच वर्जन की तरह ही हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.