कम दाम में लॉन्च हुई प्रीमियम क्वालिटी वाली Smartwatch, Bluetooth calling और मैटल बॉडी से है लैस
boAt ने स्लिम मैटल डिजाइन और फंक्शनल क्राउन के साथ एक नई स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च की है। इसका नाम boAt Ultima Select है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ कई अन्य खूबियां दी गई हैं जो इसे काफी खास बना देती हैं। स्मार्टवॉच में 100 से अधिक कस्टमाइजेबल वॉच फेसस और 100+ स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। boAt ने स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए boAt Ultima Select को लॉन्च किया है। ब्लूटूथ कॉलिंग कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च की इस वॉच में कई शानदार खूबियां ऑफर की गई हैं। इसे किफायती कीमत में लॉन्च किया गया है। यहां इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताने वाले हैं।
डिजाइन
लेटेस्ट स्मार्टवॉच को स्लिम मैटल डिजाइन और फंक्शनल क्राउन के साथ पेश किया गया है, जिससे ये देखने में काफी आकर्षक लगती है। इसको प्रीमियम लुक देने के लिए सिलीकॉन, मैटल और मैग्नेटिक स्ट्रैप्स दिए गए हैं।
boAt Ultima Select स्पेसिफिकेशन
- इसमें 2.01 इंच की AOD Amoled डिस्प्ले प्रदान की गई है जो 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 410x502 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है।
- स्मार्टवॉच में 100 से अधिक कस्टमाइजेबल वॉच फेसस और 100+ स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।
- इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट और वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट दिया किया गया है।
- पानी और डस्ट से प्रतिरोधक बनाने के लिए इसे आईपी 68 की रेटिंग दी गई है।
- इसमें हेल्थ मॉनिटरिंग, हार्ट रेट, SpO2, स्लीप और स्ट्रैस ट्रैकिंग दी गई है।
- लेटेस्ट स्मार्टवॉच Quick Dial पैड दिया गया है। इसमें 10 कॉनटेक्स सेव कर सकते हैं।
- अन्य फीचर्स के तौर पर पेमेंट क्यूआर, कैमरा कंट्रोल, बिल्ट-इन-गेम्स, म्यूजिक कंट्रोल, वैदर और अलार्म फीचर दिया गया है।
- इसमें दी गई बैटरी ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 2 दिन और नॉर्मल बैकअप में 5 दिन का बैकअप दे सकती है।
कीमत और उपलब्धता
boAt Ultima Select तीन ऑप्शन में आती है। जिनमें स्टील ब्लैक, डीप ब्लू, कूल ग्रे और Active ब्लैक कलर शामिल है। इसको 2999 रुपये में लिया जा सकता है। यह बिक्री के लिए 9 फरवरी से कंपनी की साइट और अमेजन पर उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़ें- WhatsApp का बड़ा एक्शन! भारत में बैन किए गए 69 लाख से अधिक अकाउंट्स; जानिए क्यों हुआ ऐसा